अब वीडियो कॉलिंग के जरिये भी पुलिस थाने में की जा सकेगी शिकायत: दिल्ली

BY-THE FIRE TEAM

देश में दो लाख से भी ऊपर निरंतर बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने स्मार्ट मोबाइल फोन तकनीक के बेहतर उपयोग करने का निर्णय लिया है.

इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए अब पीड़ितों को अपनी फरियाद थाने में दर्ज कराने के लिए आने की जरूरत नहीं है,

बल्कि वे वीडियो कॉलिंग के जरिये भी पुलिस थाने में अपनी शिकायत रजिस्टर कर सकते हैं. साथ ही यदि कोई व्यक्ति इंवेस्टिगेटिंग ऑफिसर (आईओ) के अलावे एसएचओ से बात करना चाहता है तो वह आसानी से कॉलिंग द्वारा कर सकता है.

इसकी शुरुआत दिल्ली के मधुर विहार थाने से करने का फैसला लिया गया है. यदि यहाँ इस प्रणाली के सकारात्मक परिणाम देखने को मिलते हैं तो दिल्ली के अन्य थानों में भी इसको अपनाया जायेगा.

दरअसल कोरोना संकट में फ्रंट वैरियर के रूप में मोर्चा लेने वाली दिल्ली पुलिस के कई सिपाही ड्यूटी करते हुए कोरोना संक्रमित हो गए.

ऐसे में इस कदम के द्वारा थाने में भीड़भाड़ कम करके लोगों के आपसी सम्पर्क को न्यूनतम किया जा सकेगा. जनता की शिकायतों को सुनने तथा उनको

दूर करने के लिए वर्तमान समय में इस डिजिटल तकनीक को सही ढंग से लागु करके बेहतर परिणाम की आशा की जा सकती है.

 

 

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!