अशोक गहलोत ने भाजपा पर विधायकों की खरीद फरोख्त का लगाया आरोप

इस कोरोना महामारी में जहाँ सरकारों को जनता की रखवाली करने के लिए अच्छा इंफ्रास्टक्चर बनाने की दिशा में कार्य करने की जुगत लगाने की जरूरत थी वहीं अनेक राज्यों में वर्तमान भाजपा सरकार इधर ध्यान न देकर केवल अपनी सरकार बनाने में लगी हुई है. मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आने वाले राज्य सभा के सदस्यों के चुनाव में

भागीदारी करने वाले सांसदों को लेकर भाजपा पर काँग्रेसी विधायकों की खरीद फरोख्त का गंभीर आरोप लगाया है. इस विषय में उन्होंने कहा है कि “भाजपा 25-25 करोड़ रूपये देकर काँग्रेसी विधायकों को खरीदने की साजिश रच रही है इसमें से 10-10 करोड़ की राशि पहले ही जारी कर दी गई है जबकि शेष धनराशि को काम होने के बाद भुगतान किया जायेगा.”

अशोक गहलोत यहीं नहीं रुके बल्कि यहाँ तक बताया कि नरेंद्र मोदी ने गुजरात और मध्य प्रदेश में जिस तरह से लोकतंत्र की धज्जियाँ उड़ाया था वैसे ही राजस्थान में भी विधायकों की खरीददारी करके उसे दुहराना चाहते हैं. राजस्थान देश का पहला ऐसा राज्य है जहाँ के विधायकों को खरीददारी करना नामुमकिन है, पूर्व में जिन विधायकों ने कांग्रेस से गद्दारी करके पार्टी छोड़ी थी अब वे अपने क्षेत्र में नहीं घुस पा रहे हैं.

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!