राहुल गाँधी के ‘सरेंडर मोदी’ वाले बयान पर भड़के भाजपा नेता, कहा माफ़ी मांगें राहुल गाँधी

वर्तमान में भारत-चीन के मध्य गलवान घाटी में हुई झड़प जिसमें भारत के 20 जवान शहीद हो गए जबकि कई घायल हुए हैं, को देखते हुए काँग्रेसी नेता राहुल गाँधी ने पीएम को घेरते हुए आरोप लगाया है कि उनकी नीतियाँ कमजोर हैं जिसके कारण भारत को नुकसान उठाना पड़ा है.

इस विषय में राहुल ने ट्वीट किया था कि-नरेंद्र मोदी असल में है सरेंडर मोदी.

इस ट्वीट को बीजेपी नेताओं ने आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राहुल गाँधी का यह बयान गैर जिम्मेदाराना है. इस तरह की भाषा का प्रयोग दुश्मन देश के नेता भी नहीं करते. अतः राहुल को इसके लिए माफ़ी माँगना चाहिए.

भाजपा नेता शहनवाज हुसैन ने कहा कि कांग्रेस के लोग और राहुल अपनी मर्यादा को तोड़ कर देश का अपमान कर रहे हैं प्रधानमंत्री के विषय में इस तरह की भाषा का प्रयोग करने पर जनता कभी बर्दाश्त नहीं करेगी.

आपको यहाँ बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल बार-बार यह सवाल खड़े कर रहे हैं कि मोदी का यह बयान है कि भारतीय सीमा में कोई घुसा ही नहीं है तो फिर चीनी सैनिकों के साथ झड़प कैसे हो गई और हमारे बीस से अधिक जवान शहीद क्यों हो गए.?

 

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!