प्रसिद्ध बॉक्सर और कांग्रेस सदस्य विजेंद्र सिंह के ट्वीट का लोग निकाल रहे अलग-अलग मायने

खबर प्राप्त हुई है कि प्रसिद्ध ओलम्पियन बॉक्सर और वर्तमान कांग्रेस सदस्य विजेंद्र सिंह ने अपने ट्वीट के जरिए देश के मौजूदा हालात पर व्यंग्य किया है, जिसे लोग अलग-अलग नजरिये से देखकर उसके अनेक अर्थ निकालते जा रहे है.

विजेंद्र ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि-“हमारे यहाँ हरियाणा में कहावत है कि पहले लोग झूठ बोलते थे तो मर जाते थे आज जो लोग झूठ बोल रहे हैं उनको बुखार तक नहीं होता है.”

https://twitter.com/boxervijender/status/1274927695420260352

अब इस ट्वीट का असल उद्देश्य क्या है और किसकी तरफ इशारा किया जा रहा है कुछ भी स्पष्ट नहीं है, किन्तु इतना जरूर है कि उनकी काँग्रेस पार्टी के नेता और पदाधिकारी लगातार वर्तमान केंद्र की बीजेपी सरकार

को निशाना बना रही है. चाहें कोरोना महामारी को लेकर देश में बढ़ती मरीजों की संख्या का मामला हो अथवा भारत चीन के बीच उपजा सीमा तनाव.

आपको यहाँ बताते चलें कि विगत दिनों में लद्दाख के गलवान घाटी क्षेत्र में जिस कदर चीनी सैनिकों की घुसपैठ हुई और भारत के 20 से अधिक जवान शहीद हो गए वह बहुत ही चिंतनीय विषय है.

इसके अलावे कोरोना महामारी में जब पूरी दुनिया में लॉकडाउन का माहौल व्याप्त होने के बावजूद डीजल और पेट्रोल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है जिसके कारण जनता पर अतिरिक्त भार पड़ रहा है.

कौन हैं विजेंद्र सिंह?

29 अक्टूबर, 1985 में हरियाणा के भिवानी में जन्में विजेंद्र 2008 के बीजिंग ओलम्पिक, 2009 के विश्वचैम्पियनशिप तथा 2010 में होने वाले कॉमन वेल्थ गेम में अच्छा प्रदर्शन करते हुए कई मेडल को हासिल किया.

वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की तरफ से इन्होंने दक्षिणी दिल्ली से कैंडिडेट के रूप में हिस्सा लिया और तभी से ये काँग्रेस कार्य कर रहे हैं.

 

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!