देश में कोरोना महामारी कारण हुए लॉकडाउन से अनेक औद्योगिक फैक्ट्रियों के बंद होने से आर्थिक संरचना चरमरा गई है.
ऐसे में बहुत से संस्थानों ने अपने ऊपर पड़ने वाले आर्थिक भार को कम करने के उद्देश्य से न केवल कर्मचारियों की छँटनी कर रही हैं बल्कि न्यूनतम मानव संसाधन के द्वारा अपना कार्य पूरा करने में लिप्त हैं.
इसी क्रम में ऐसी सूचना प्राप्त हुई है कि द हिन्दू समाचार पत्र जैसे बड़े मीडिया घराने ने भी आर्थिक भार को कम करते हुए अपने मुंबई ब्यूरो से 20 पत्रकारों को नौकरी से निकाल दिया है.
PCI takes cognizance of The Hindu ‘threatening’ to fire journalists amidst reports of its Mumbai Bureau shutting down https://t.co/OIbZBf4Ukw
— OpIndia.com (@OpIndia_com) June 23, 2020
इस विषय में समाचार पत्र के एचआर विभाग ने बताया है कि हालाँकि ऐसा किये जाने से पूर्व सभी पत्रकारों और सम्पादकों को औपचारिक रूप से टर्मिनेशन लेटर भेज कर एक सूचना जारी की गई थी कि वे स्वतः अपना वेतन और अन्य भत्ते लेकर त्यागपत्र दे दें.
बावजूद इसके प्रेस काउंसिल ने स्वतः इस प्रकरण का संज्ञान लेते हुए कर्मचारियों के हित में जिम्मेदार अधिकारियों से जवाब माँगा है.
https://twitter.com/Ad_meliora3/status/1275833622050697216?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1275833622050697216%7Ctwgr%5E&ref_url=https%3A%2F%2Fpublish.twitter.com%2F%3Fquery%3Dhttps3A2F2Ftwitter.com2FAd_meliora32Fstatus2F1275833622050697216widget%3DTweet