हिंदुस्तान यूनिलीवर ने सौंदर्य क्रीम ‘फेयर एन्ड लवली’ का बदला नाम

प्राप्त सूचना के मुताबिक हिंदुस्तान यूनिलीवर कम्पनी के द्वारा सौंदर्य प्रसाधन के रूप में इस्तेमाल होने वाली फेयर एन्ड लवली क्रीम का नाम बदलने का आधिकारिक घोषणा किया गया है. इस परिवर्तन के फैसले के संबंध में अभिनेता अभय देवल ने ख़ुशी जाहिर किया है.

https://twitter.com/alshortsapp/status/1276416372336017408?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1276416372336017408%7Ctwgr%5E&ref_url=https%3A%2F%2Fpublish.twitter.com%2F%3Fquery%3Dhttps3A2F2Ftwitter.com2Falshortsapp2Fstatus2F1276416372336017408widget%3DTweet

उन्होंने लिखा है कि ब्लैक लाइव्स मूवमेंट ने जिस कदर दुनिया में फेयरनेस क्रीम की बिक्री और विज्ञापन के खिलाफ लड़ाई में अपना प्रभाव छोड़ा है.

यह उसी का परिणाम है कि कम्पनी अपनी कार्य पद्धति में बदलाव लाने के लिए विवश हुई है. ऐसे में इस जीत के लिए सभी लोगों को धन्यवाद दिया है, हालाँकि अभी रास्ता लम्बा है और हमें कई पड़ावों को पार करना है.

आपको यहाँ बताते चलें कि इस सौंदर्य के उत्पाद के नाम में फेयर एन्ड लवली की जगह ग्लो एन्ड लवली जैसे नाम का उपयोग किया जा सकता है लेकिन इस विषय में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.

क्या है ब्लैक लाइव्स मूवमेंट (BLM) ?

अमेरिका में जार्ज फ्लॉड की हत्या हो जाने से गोरे और काले लोगों के बीच भेदभाव बढ़ता जा रहा है. अमेरिका के बाहर भी इस आंदोलन को हवा मिली. लोग इकठ्ठा होकर सभी प्रकार के भेदभाव का कड़ा प्रतिकार कर रहे हैं.

 

 

 

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!