प्राप्त सूचना के अनुसार इस वर्ष यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के अलावे सीबीएससी, आईसीएससी बोर्ड में भी अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी आई है,
क्योंकि योगी सरकार ने ऐसे 20 छात्रों को प्रोत्साहन देने के लिए एक लाख रूपये, लैपटॉप और घर तक सड़क निर्माण करने का पुरष्कार देने की घोषणा किया है.
लखनऊ UP Board Result 2020 : टॉपरों को बड़ी सौगात, टॉपर्स के नाम पर होगी घर जानेवाली सड़क, एक लाख रुपये और लैपटॉप मिलेंगे@kpmaurya1 @OfficeOfKPM @uppwdofficial @upsbc_ltd @uprnnltd @UPGovt
विस्तृत खबर पढ़ें….https://t.co/FNQuXFNva5
— Dy Chief Minister GoUP (@DyCMGoUP) June 27, 2020
इस विषय में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने बताया है कि- लैपटॉप देने के अलावे जिन छात्रों के घर तक कच्ची सड़क है उसे पीडब्लूडी के द्वारा पक्का कराया जायेगा.
यह सम्मान निश्चित तौर पर विद्यार्थियों में आत्मबल देगा जिसके आधार पर वे अपने भविष्य को उज्जवल बनाने में प्रेरणा देने में सकारात्मक अवलंब की भूमिका निभाएगा.
चुँकि आज के बच्चे ही कल का भविष्य हैं ऐसे में इनको दिशा देने की जरूरत है. आपको यहाँ बता दें कि डिप्टी सीएम केशव मौर्या अमर शहीद चंद्र शेखर आजाद पार्क जो प्रयागराज में स्थित है, वहां पौधरोपण भी किया
तथा सर्किट हाउस के सभागार से डिजिटल माध्यम से 600 करोड़ रूपये की परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया. इसके अतिरिक्त वर्तमान कोरोना महामारी के संक्रमण से उपजे संकट को
देखते हुए लोगों से अपील किया कि वे अपना ध्यान रखें तथा सरकार की तरफ से जो बचाव संबंधी गाइडलाइंस जारी की गई है उसका पूरी मुस्तैदी के साथ पालन करें.