यूपी में लगातार बढ़ रहे आपराधिक वारदातों को रोकने में योगी सरकार की रणनीति हुई फेल: निर्मला पासवान

जिला कांग्रेस कमेटी गोरखपुर द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर स्थित कार्यालय पर कानपुर के चौबेपुर में हत्या के आरोपी बदमाशों से हुई मुठभेड़ में अपने कर्तव्य पालन करते हुए शहीद हुए पुलिस के 8 जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी.

जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान ने कहा कि यूपी में लगातार बढ़ रहे वारदातो को रोकने में योगी सरकार की रणनीति हुई फेल,
यूपी रामराज्य या जंगलराज? योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद यह कहा था कि-“अपराधी प्रदेश छोड़ कर चले गए अगर अपराधी प्रदेश छोड़ कर चले गए तो फिर यह घटना को अंजाम कौन दिया?”

जनता और पुलिस पर अपराधी हावी हो रहे हैं और योगी आदित्यनाथ मूकदर्शक बने हुए हैं. उत्तर प्रदेश में जंगलराज कायम हो चुका है जिसके जिम्मेदार उत्तर प्रदेश योगी सरकार हैं.

यह पुलिसिया लापरवाही नही अपराधियो को सत्ता संरक्षण देने का परिणाम है. यूपी सरकार ने सरकारी नौकरियां तो निकालना बंद कर दी है लेकिन अपराध करने के लिए अपराधियों से अवेदन मांगे जा रहे है?

आखिर इस दुस्सासिक हत्याकांड के लिए जिम्मेदार कौन है, प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल हो चुकी है. जब पुलिस वाले स्वयं सुरक्षित नहीं है तो आम जनता सरकार पर कैसे विश्वास कर पायेगी?

उन्होंने कहा कि कानपुर में शहीद पुलिसकर्मीयों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हैं. इस दुख की घड़ी में समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता शोक संतप्त परिवार के साथ हैं.

उन्होंने ये मांग की है कि शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारों को 50-50 लाख रुपए की आर्थिक मदद तत्काल दी जाए तथा घायल को 20-20 लाख रुपया दिया जाय.

श्रद्धाजंली देने के दौरान प्रदेश महासचिव मनोज यादव, विनोद जोसेफ, राणा राहुल सिंह, प्रवीण पासवान, अमित कनौजिया, राजेश कुमार, मनीष कुमार,

महेंद्र नाथ मिश्रा, गब्बू लाल प्रजापति गणेश मिश्र, संजय सिंह आदि लोग उपस्थित थे. साहिल विक्रम तिवारी
मीडिया प्रभारी, कांग्रेस पार्टी, गोरखपुर

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!