बढ़ती जनसंख्या देश के समक्ष बड़ी चुनौती, नियंत्रण आवश्यक: गिरिराज सिंह

मिली जानकारी के मुताबिक ‘विश्व जनसंख्या दिवस’ के अवसर पर तेजी से बढ़ती जनसंख्या को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बयान देते हुए कहा कि-

“भारत को यदि हमें विकसित देशों की श्रेणी में खड़ा करना है तो सबसे पहले अपनी बेतहाशा बढ़ती जनसंख्या पर लगाम लगाना जरूरी है.”

हालाँकि इसे किसी भी समुदाय से जोड़कर देखने की जरूरत नहीं है बल्कि एक सख्त कानून बनाकर समान रूप से सब पर लागू किया जाये तभी इस लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं.

दरअसल वैश्विक स्तर पर 11 जुलाई को जनसंख्या दिवस के रूप में मनाने का मूल उद्देश्य दुनिया में लोगों का प्रवास, गरीबी, भुखमरी, बेरोजगारी कुछ मामलों में गंभीर अपराध आदि बढ़ने की जो चुनौती आई है

उसके केंद्र में जनसंख्या ही है. आज हमारी पृथ्वी पर संसाधन सिमटते जा रहे हैं, प्रदुषण दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है, मोटर गाड़ियाँ का बड़े स्तर पर प्रयोग,

उद्योगों का विस्तार जिसके कारण ग्लोबल वार्मिंग की समस्या में वृद्धि हुई है. लोगों को रहने के लिए जमीन घटती जा रही है ऐसे में तेजी के साथ जंगलों की कटाई हो रही है.

मानवों की ऐसी गतिविधियाँ सम्पूर्ण मनुष्यता के अस्तित्व के लिए सोचनीय विषय के रूप में तब्दील हो गया है. इन सभी तरह की समस्याओं का निस्तारण करने के उद्देश्य से ही ‘विश्व जनसंख्या दिवस’ मनाया जाता है.

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!