अब 447 रूपये की प्रीमियम राशि से शुरू करें ‘कोरोना कवच’ पॉलिसी

इंश्यॉरेंस करने वाली नियामक संस्था आईआरडीएआई (IRDAI) ने कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए लोगों के समक्ष बीमा कराने का विकल्प दिया है तथा इसके लिए न्यूनतम प्रीमियम राशि 447 रूपये रखा है.

शार्ट टर्म के रूप में लागु की गई इस पॉलिसी की मेचौरिटी साढ़े तीन माह, साढ़े छह माह और साढ़े नौ माह तक रखी गई है जबकि बीमा राशि पचास हजार से लेकर पांच लाख तक की होगी.

इस पॉलिसी को प्रारम्भ करने वाली एचडीएफसी एर्गो ने बताया कि इस नवीन स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी के अंतर्गत बिमीकृत व्यक्ति यदि सरकारी मान्यता प्राप्त जाँच केंद्र पर कोरोना संक्रमित पाया जाता है

तो अस्पताल में भर्ती होकर इलाज करने का पूरा खर्च बीमा कंपनी उठाएगी. साथ ही यदि मरीज किसी अन्य बीमारी से भी अगर पीड़ित है तो इसका वहन भी बीमा कंपनी के द्वारा ही जायेगा.

आपको यहाँ बताते चलें कि संक्रमित मरीज को 14 दिनों तक होम क्वारेंटाइन में रखने का जो भी खर्च आएगा उसे भी कंपनी भरेगी इसके आलावा आयुर्वेद और होमिओपैथ से भी इलाज कराने वाले रोगी भी इसका दायरे में रखे गए हैं.

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!