भारत में डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए गूगल कम्पनी 75000 करोड़ रूपये का करेगी निवेश

मिडिया खबरों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गूगल कंपनी के सीईओ सुन्दर पिचाई के बीच हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग वार्ता के बाद भारत में डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने के उद्देश्य से गूगल ने यहाँ 75000 करोड़ रूपये का निवेश करने की घोषणा किया है.

वर्तमान कोरोना महामारी को देखते हुए आज जहाँ विश्व में आर्थिक मंदी का माहौल है वहाँ कंपनी के इस निवेश से भारतीय अर्थववस्था को गति देने में मददगार साबित होगी.

इस विषय में सीईओ सुंदर पिचाई ने जानकारी देते हुए बताया कि मुझे इसकी घोषणा करते हुए काफी ख़ुशी महसूस हो रही है कि हम इस इन्वेस्टमेंट को आने वाले पांच से सात वर्षों के दौरान पार्टनरशिप, इक्विटी इन्वेस्टमेंट और इंफ्रास्ट्रक्चरल ऑपरेशन के जरिये यहाँ निवेश करेंगे.

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि- भारत में डिजिटलाइजेशन के भविष्य को देखते हुए कंपनी के प्रति भारत ने जो विश्वास दिखाया है वह बहुत ही सकारात्मक है.

इस सम्पूर्ण प्रोजेक्ट को जमीनी स्तर पर उतारने के लिए गूगल कम्पनी मुख्यतः चार क्षेत्रों पर अपना ध्यान केंद्रित करते हुए कार्य करेगी. इसके अंतर्गत 1. भारत की विशिष्ट जरूरतों के लिए नए उत्पादों और सेवाओं के निर्माण करने,

2. प्रत्येक भारतीय को उसकी भाषा में सूचना तक आसानी से पहुँच सुनिश्चित करने, 3. कारोबारों को मजबूत करते हुए 4. शिक्षा और कृषि क्षेत्र में सामाजिक भलाई करने के लिए तकनिकी और कृत्रिम बुद्धि का लाभ उठाने का प्रयास किया जायेगा.

https://twitter.com/SunderPichai1/status/1282629160947445760?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1282629160947445760%7Ctwgr%5E&ref_url=https%3A%2F%2Fpublish.twitter.com%2F%3Fquery%3Dhttps3A2F2Ftwitter.com2FSunderPichai12Fstatus2F1282629160947445760widget%3DTweet

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!