सम्पूर्ण देश और दुनिया में कोरोना महामारी के कहर को देखते हुए अब लोगों ने अपनी कार्य-संस्कृति को तब्दील कर के रख दिया है. ऐसे में चाहें किसी सेमिनार की मीटिंग का प्रश्न हो अथवा कॉन्फ्रेंस का आयोजन
सभी लोग चाहते हैं कि वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ही अपने संदेश को एक दूसरे तक पहुँचाया जाये. इसी तथ्य के मद्देनजर टेलीकॉम क्षेत्र की अनेक कम्पनियाँ अपने-अपने हिसाब से इंटरनेट आधारित सेवाएं दे रही हैं.
जैसे-अभी कुछ दिनों पूर्व रिलायंस जियो ने jiomeet नाम की सेवा शुरू किया था. अब इसी प्रकार की प्रणाली को ने Airtel ने भी BlueJeans एप्लिकेशन के रूप में अपने ग्राहकों के लिए उतारा है.
Airtel BlueJeans is the company's answer to Jio's newly launched video conferencing app JioMeethttps://t.co/uIaFdqmJVC
— Gadgets 360 (@Gadgets360) July 14, 2020
इस ऍप्लिकेशन की खासियत की बात करें तो इसमें एक समय में सिंगल मीटिंग के लिए एक साथ 50 हजार लोगों को जोड़ा जा सकता है. इस प्लेटफॉर्म पर स्मार्ट मीटिंग फीचर एड है जिसके द्वारा महत्वपूर्ण डिस्कसन पॉइंट्स को कैप्चर भी किया जा सकता है.
एन्ड यूजर्स प्राइवेसी का इस ऍप्लिकेशन में खास ध्यान रखा गया है, इसके अतिरिक्त एन्ड यूजर्स को एचडी क्वॉलिटीयुक्त वीडियो, डॉल्वी ऑडियो, वेटिंग रूम्स, टू स्टेप्स ऑथेंटिकेशन के साथ रेस्ट्रीक्टेड मीटिंग्स का विकल्प भी दिया जा रहा है.
आपको यहाँ बता दें कि फ़िलहाल यह सेवा सभी एंटरप्राइजेज के लिए मुहैया कराई गई है और शुरुआत में तीन महीनों तक निः शुल्क मिलती रहेगी.
Bharti Airtel on Tuesday announced the launch of video conferencing platform 'Airtel BlueJeans' in partnership with US telecom giant Verizon
https://t.co/7DCnAXsVcQ— Economic Times (@EconomicTimes) July 14, 2020