वीडियो कांफ्रेंसिंग को बढ़ावा देने के लिए Airtel ने शुरू किया BlueJeans एप्लिकेशन

सम्पूर्ण देश और दुनिया में कोरोना महामारी के कहर को देखते हुए अब लोगों ने अपनी कार्य-संस्कृति को तब्दील कर के रख दिया है. ऐसे में चाहें किसी सेमिनार की मीटिंग का प्रश्न हो अथवा कॉन्फ्रेंस का आयोजन

सभी लोग चाहते हैं कि वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ही अपने संदेश को एक दूसरे तक पहुँचाया जाये. इसी तथ्य के मद्देनजर टेलीकॉम क्षेत्र की अनेक कम्पनियाँ अपने-अपने हिसाब से इंटरनेट आधारित सेवाएं दे रही हैं.

जैसे-अभी कुछ दिनों पूर्व रिलायंस जियो ने jiomeet नाम की सेवा शुरू किया था. अब इसी प्रकार की प्रणाली को ने Airtel ने भी BlueJeans एप्लिकेशन के रूप में अपने ग्राहकों के लिए उतारा है.

इस ऍप्लिकेशन की खासियत की बात करें तो इसमें एक समय में सिंगल मीटिंग के लिए एक साथ 50 हजार लोगों को जोड़ा जा सकता है. इस प्लेटफॉर्म पर स्मार्ट मीटिंग फीचर एड है जिसके द्वारा महत्वपूर्ण डिस्कसन पॉइंट्स को कैप्चर भी किया जा सकता है.

एन्ड यूजर्स प्राइवेसी का इस ऍप्लिकेशन में खास ध्यान रखा गया है, इसके अतिरिक्त एन्ड यूजर्स को एचडी क्वॉलिटीयुक्त वीडियो, डॉल्वी ऑडियो, वेटिंग रूम्स, टू स्टेप्स ऑथेंटिकेशन के साथ रेस्ट्रीक्टेड मीटिंग्स का विकल्प भी दिया जा रहा है.

आपको यहाँ बता दें कि फ़िलहाल यह सेवा सभी एंटरप्राइजेज के लिए मुहैया कराई गई है और शुरुआत में तीन महीनों तक निः शुल्क मिलती रहेगी.

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!