मिली सूचना के मुताबिक यूएई ने अपने प्रथम मंगल अभियान जिसे जापान के तानेगाशिमा अंतरिक्ष केंद्र से एच2ए के द्वारा प्रक्षेपित किया जाना था को खराब मौसम के कारण स्थगित कर दिया है.
इस विषय में ‘होप मार्स मिशन’ ने बताया है कि- “हालाँकि इस मिशन को छोड़ा नहीं गया है और समय आने पर इसे शीघ्र मुक्कमल अंजाम तक पहुँचाया जायेगा.”
UAE's Hope Mars Mission postponed due to weather conditions, check new date here https://t.co/HT7LgCPOnb
— Republic (@republic) July 14, 2020
आपको यहाँ बताते चलें कि इस परियोजना से जुड़े एक मुख्य व्यक्ति ने ऐसी संभावना जताया था कि रुक-रुक कर बारिश होने की वजह से रोका सकता है, और ऐसा हुआ भी.
वर्तमान में जापान के दक्षिणी हिस्से में भारी बारिश हो रही है, स्थिति इतनी खराब हो गई है कि वहाँ बाढ़ और भूस्खलन का माहौल है जबकि 70 से अधिक लोगों की मृत्यु हो चुकी है.
#HopeMarsMission
Final launch preparations under way for UAE Mars Mission pic.twitter.com/OSNnuZlXGp— The National (@TheNationalNews) July 14, 2020