दुनिया में कोरोना वायरस के रूप में वैश्विक महामारी की भयावहता को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बताया है कि वैज्ञानिकों के लाखों प्रयासों के बाद भी अभी हमें कोविड19 की वैक्सिन नहीं मिल सकी है.
फिर भी निराश होने की आवश्यकता नहीं है बल्कि इस चुनौती का हल ढूंढना है और ऐसी उम्मीद की जा सकती है कि 2021 तक वैक्सिन को बनाने में शोधकर्ताओं को सफलता मिलेगी.
Mike Ryan, head of WHO's emergencies programme, said the first use of a Covid-19 vaccine cannot be expected until early 2021. #coronavirusukhttps://t.co/k4dmqw8u70
— Top Health Clinic (@TopHealthClinic) July 23, 2020
इस विषय में डब्लूएचओ के कार्यकारी निदेशक माइक रेयान ने कहा है कि वैक्सिन बनाने की गति भले धीमी हो किन्तु हम सुरक्षा मानकों को लेकर कोई समझौता नहीं कर सकते हैं.
Don't expect first COVID-19 vaccinations until early 2021 – WHO's Ryan https://t.co/xYRC9itGkR pic.twitter.com/PuhHVxCRzD
— Reuters (@Reuters) July 22, 2020
आम लोगों को वैक्सिन देने से पहले हमें खुद सुनिश्चित होना पड़ेगा कि इसके प्रभाव और निर्माण में हमने सुरक्षा मानकों से कोई समझौता नहीं किया है.
वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण संबंधी आंकड़ों को खंगाला जाये तो पता चल रहा है कि-
Coronavirus Cases: 15,651,605