2021 से पहले कोरोना वायरस की वैक्सिन बनाना मुश्किल है: विश्व स्वास्थ्य संगठन

दुनिया में कोरोना वायरस के रूप में वैश्विक महामारी की भयावहता को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बताया है कि वैज्ञानिकों के लाखों प्रयासों के बाद भी अभी हमें कोविड19 की वैक्सिन नहीं मिल सकी है.

फिर भी निराश होने की आवश्यकता नहीं है बल्कि इस चुनौती का हल ढूंढना है और ऐसी उम्मीद की जा सकती है कि 2021 तक वैक्सिन को बनाने में शोधकर्ताओं को सफलता मिलेगी.

इस विषय में डब्लूएचओ के कार्यकारी निदेशक माइक रेयान ने कहा है कि वैक्सिन बनाने की गति भले धीमी हो किन्तु हम सुरक्षा मानकों को लेकर कोई समझौता नहीं कर सकते हैं.

 

आम लोगों को वैक्सिन देने से पहले हमें खुद सुनिश्चित होना पड़ेगा कि इसके प्रभाव और निर्माण में हमने सुरक्षा मानकों से कोई समझौता नहीं किया है.

वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण संबंधी आंकड़ों को खंगाला जाये तो पता चल रहा है कि-

Coronavirus Cases: 15,651,605

Deaths: 636,464  Recovered: 9,535,209
ACTIVE CASES
5,479,932  Currently Infected Patients
5,413,677 (99%) in Mild Condition 66,255 (1%) Serious or Critical

 

 

 

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!