मिली सूचना के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद गोरखपुर में काँग्रेस ने जिला कांग्रेस कार्यालय पर डॉ कफील पर हुए फ़र्ज़ी मुकदमे में गिरफ्तारी के विरोध में हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत किया.
इस अभियान की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान ने कहा कि- “पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल है, हर जगह हत्याएं और लूट हो रही है, अपराधियो को खुली छूट मिली हुई है.”
आज प्रदेश की भाजपा सरकार अपराधियों पर लगाम लगाने में नाकाम है किन्तु एक व्यक्ति डॉ कफील जो पेशे से मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में डॉक्टर हैं, को फ़र्ज़ी मुकदमो में फँसा कर उन्हें गिरफ्तार कर विभिन्न धाराएं लगाकर जेल भेज दिया गया है.
दरअसल योगी आदित्यनाथ बदले की भावना से राजनीति कर रहे हैं जो उचित नही. कांग्रेस पार्टी डॉ कफील के साथ खड़ी है और जब तक उन्हें रिहा नही किया जाता इस हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से हम इस गिरफ्तारी का विरोध करते रहेंगे.
इस हस्ताक्षर अभियान के दौरान तौकीर आलम, संजय चौबे, राजेश यादव, प्रवीण पासवान, साहिल विक्रम तिवारी, अनिल सोनकर, राजेन्द्र यादव, जयंत पाठक, उषा श्रीवास्तव, विकास, चंदन सिंह, विकास यादव आदि लोग उपस्थित रहे.