प्राप्त सूचना के अनुसार समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी के प्रति निधि के रूप में कार्य देख रहे जिला उपाध्यक्ष मुन्नी लाल यादव ने
सक्रियता दिखाते हुए थाना पिपराइच के ग्राम जंगल क्षत्रधारी टोला मिश्रौलिया के बलराम गुप्ता का अप- हरण करके एक करोड रुपए की फिरौती मांगने की घटना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के आवास पहुँचकर ज्ञापन सौंपा है.
इन्होंने अपहरणकर्ताओ के चंगुल से बलराम गुप्ता को मुक्त कराने व दोषियों के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई करने की मांग किया है.
जिला उपाध्यक्ष मुन्नी लाल यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में आये दिन अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में अपराध चरम पर है जिससे जनता काफी भयभीत है. पिपराइच से पान विक्रेता
के बेटे का अपहरण प्रदेश में अपराधियों के बुलंद हौसलों को पुनः सत्यापित करता है. बच्चे को सकुशल वापस लाए सरकार.
प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रुप से जिला उपाध्यक्ष मुन्नी लाल यादव, रजनीश यादव, प्रहलाद यादव, अमरेंद्र निषाद, अखिलेश यादव, जयप्रकाश यादव, बाबूराम यादव, अशोक यादव, देवेंद्र भूषण निषाद,
मनमोहन यादव, दयाशंकर निषाद, मैना भाई, नौशाद अहमद, आदि मौजूद रहे जिन्होंने पीड़ित परिवार के सदस्यों से मुलाकात किया.