COVID19: कोरोना योद्धाओं के रहने, खाने का बिल पचास लाख रूपये, शासन द्वारा भुगतान को लेकर अड़ंगा

क्वारेंटाइन सेंटर्स में रहकर कोरोना संक्रमितों का इलाज करने वाले कोरोना योद्धाओं जिसमें चिकित्सकों और होटल कर्म- चारियों के रहने खाने और उनकी सैलरी का बिल पचास लाख हो चुका है.

जब इसका बाउचर बनाकर अलीगढ क्वारेंटाइन सेंटर के होटल मालिकों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रजनीश दुबे को भुगतान करने के लिए पचास लाख का बिल भेजा तो वे हैरान रह गए.

यही वजह है कि उन्होंने शासन का हवाला देते हुए इसका भुगतान करने से इंकार कर दिया. उनके इस गैरजिम्मेदाराना रवैये से होटल मालिकों में रोष है और उनका कहना है कि वे बिजली बिल से लेकर अपने स्टाफ को वेतन तक नियमित तौर पर दे रहे हैं.

जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमित डॉक्टरों को रहने और इलाज करने के लिए होटल पाम ट्री खुलवाया था. इन अलग- अलग होटलों में इन योद्धाओं को रखा गया था लेकिन अब इनका ही भुगतान करने में प्रशासन आँखें दिखा रहा है.

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!