राममंदिर भूमिपूजन के निमंत्रण पत्र को अयोध्या केस के मुख्य पक्षकार इक़बाल अंसारी ने किया स्वीकार

मिली सूचना के मुताबिक अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर से जुड़े भूमि पूजन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं तथा इस पूजा में शामिल होने वाले लोगों को न्योता भी भेजा जा चुका है.

यद्यपि ऐसी संभावना बन रही है कि भेजे गए इस निमंत्रण पत्र में कुछ मेहमानों के नाम बदले जा सकते हैं. जैसे उमा भारती जिन्होंने खुद कहा है कि- वह करोना संक्रमित हैं इसलिए प्रत्यक्ष रूप से सामूहिकता के साथ पूजा में शामिल नहीं होंगी, हालांकि वे अकेले रामलला के दर्शन जरूर करना चाहेंगी.

गृह मंत्री अमित शाह जो करोना संक्रमित जाने के कारण अयोध्या नहीं आ पाएंगे. ध्यान देने वाला पहलू यह है कि भूमि पूजन के इस समारोह में अयोध्या केस के मुख्य पक्षकार इकबाल अंसारी को भी निमंत्रित किया गया है,

जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया है और कहा है कि- यह भगवान राम की इच्छा थी कि मुझे पहला निमंत्रण पत्र मिले, मैं इसे स्वीकार करता हूं.

आपको यहां बताते चलें कि मंदिर की भूमि पूजन का कार्यक्रम 5 अगस्त के दिन दोपहर 12:30 बजे से प्रारंभ होगा. इस पूजा में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास

की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों भूमि पूजन का कार्यक्रम प्रारंभ किया जाएगा जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत मौजूद रहेंगे. उनका साथ देने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की उपस्थिति भी रहेगी.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!