लेबनान की राजधानी बेरुत में हुए अचानक विस्फोट में 78 लोगों की हुई मौत, हजारों लोग घायल

मिली सूचना के अनुसार बेरुत में एक बंदरगाह के किनारे अचानक हुए विस्फोट में लगभग 78 लोगों की मृत्यु हो गई जबकि 4000 लोग घायल पाए गए हैं.

विस्फोटक इतना भयावह था कि 10 किलोमीटर के रेंज में पड़ने वाले मकानों को भारी क्षति पहुंची है. इस अप्रत्याशित घटना को देखते हुए लेबनान के राष्ट्रपति ने दो हफ्तों के लिए इमरजेंसी लागू कर दिया है, तथा कैबिनेट की आपात बैठक भी बुलाया है.

संपूर्ण घटना के विषय में समाचार एजेंसी रायटर्स ने लिखा है कि यहां के स्वास्थ्य मंत्री ने 78 लोगों की मौत तथा 4000 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है. ऐसा बताया जा रहा है कि बंदरगाह के पास 2750 टन अमोनियम नाइट्रेट इकट्ठा किया गया था जिसमें विस्फोट हुआ.

हालांकि विस्फोट होने की वास्तविक वजह का पता नहीं चल पा रहा है. किंतु सोशल मीडिया द्वारा साझा किए गए फुटेज से ऐसा अनुमान लग रहा है कि बंदरगाह के पास है एक वेयरहाउस तथा पटाखों की स्टोर करने की जगह थी जिसमें आग लगने के कारण इतनी बड़ी दुर्घटना घटी है.

इस धमाके में संयुक्त राष्ट्र शांति सेना की मैरिटाइम टास्क फोर्स का एक जहाज भी क्षतिग्रस्त हुआ है तथा कई सैनिकों के घायल होने की भी सूचना है. घटना का संज्ञान लेते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तथा फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने ट्वीट कर लेबनान के साथ एकजुटता दिखाते हुए मदद करने की पेशकश की है.

 

 

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!