उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स को एक बड़ी कामयाबी लखनऊ के सरोजनी नगर क्षेत्र में मिली है जहां पूर्वांचल में भाजपा नेता कृष्णानंद राय हत्याकांड का आरोपी राकेश पांडे को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है.
इस विषय में एसटीएफ के आईजी अमिताभ यश ने बताया कि राकेश का इनकाउंटर करके पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है.
मिली सूचना के मुताबिक राकेश पांडे बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी तथा माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी का बहुत करीबी तथा मऊ जनपद के कोपागंज इलाके का रहने वाला था. राकेश कई जगह अपराधों में संलिप्त था जिसके कारण उस पर ₹100000 का पुलिस ने इनाम भी घोषित किया था.
Rakesh Pandey killed in an encounter with UP Special Task Force @uppstf near Sarojini Nagar Police Station in Lucknow: IG UP STF, Amitabh Yash pic.twitter.com/RGUtXT4hNM
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) August 9, 2020
आपको बता दें कि 2005 में भाजपा विधायक कृष्णानंद राय को 29 नवंबर 2005 में करीमुद्दीन इलाके के सुनारी गांव में एक क्रिकेट मैच का उद्घाटन करने के लिए बुलाया गया था.
इस दिन काफी बरसात हो रही थी जिसके कारण उन्होंने अपने बुलेटप्रूफ गाड़ी छोड़ कर के अपने विश्वसनीय लोगों के साथ शाम 4:00 बजे अपने घर की ओर वापस लौट रहे थे,
तभी रास्ते में बनिया चक्की के पास कुछ लोगों ने AK47 से उन पर 400 राउंड गोलियों की बौछार कर दी जिसके कारण गाड़ी में बैठे सातों लोगों की मृत्यु हो गई.
इस संबंध में राय की पत्नी अलका राय ने मुख्तार अंसारी, अफजाल अंसारी सहित मुन्ना बजरंगी पर नामजद तौर पर एफआईआर दर्ज कराया था.
https://twitter.com/iGitaKapoor/status/1292299230044774401?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1292299230044774401%7Ctwgr%5E&ref_url=https%3A%2F%2Fpublish.twitter.com%2F%3Fquery%3Dhttps3A2F2Ftwitter.com2FiGitaKapoor2Fstatus2F1292299230044774401widget%3DTweet