मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने पिछले 1 वर्ष से कांग्रेस में खाली पड़ी अध्यक्ष पद की सीट को भरने के लिए चुनाव करने का बात रखी है.
आपको यहां बता दें कि सोनिया गांधी अंतरिम अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाली हुई हैं जो आने वाली 10 अगस्त को 1 वर्ष पूरा हो जाएगा. चुंकि 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की बुरी तरीके से हार के बाद राहुल गांधी जो अध्यक्ष पद पर थे, उन्होंने इस्तीफा दे दिया था तभी से यह जिम्मेदारी उनकी माता सोनिया गांधी निभा रही हैं.
इस विषय में शशि थरूर का कहना है कि बहुत लंबे समय तक और आवश्यकता से अधिक सोनिया गांधी कांग्रेस अध्यक्ष पद के बोझ को नहीं उठा सकती हैं.
ऐसे में पार्टी की मजबूती तथा उसे बेहतर दिशा देने के लिए कांग्रेस में अध्यक्ष पद का चुनाव शीघ्र कर लेना चाहिए ताकि पार्टी मजबूत होकर आने वाले चुनाव में अच्छा प्रदर्शन कर सके.