भारतीय जनता पार्टी की फायरब्रांड लीडर उमा भारती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेते हुए उन्हें विकास पुरुष की जगह विनाश पुरुष बताया है.
आपको यहां आश्वस्त करते चलें कि 5 अगस्त 2020 को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन का कार्यक्रम रखा गया था जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य तौर पर भूमि पूजन में शामिल थे.
विकास पुरुष नही विनाश पुरुष है मोदी BJP Leader Uma Bharti का बयान pic.twitter.com/pILfv2ywhb
— महैन्द्र ठाकुर (@MpThakur5) August 8, 2020
भाजपा के जो अन्य महत्वपूर्ण नेता स्वीकार किए जाते हैं तथा जिन्होंने राम मंदिर बनाने के लिए रथयात्रा जैसे कार्यक्रम का संचालन किया, जिसमें बड़ा नाम लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, कल्याण सिंह आदि का आता है
कुछ कारणों से इस पूजा में सम्मिलित नहीं हो सके थे. आखिर उमा भारती के इस बयान का क्या अर्थ है यह तो पार्टी के जिम्मेदार नेता ही बता पाएंगे लेकिन फिलहाल इस वक्तव्य से उमा भारती की नाराजगी स्पष्ट तौर पर महसूस की जा सकती है.
कौन हैं उमा भारती?
मूलतः मध्य प्रदेश की रहने वाली उमा भारती की पहचान वरिष्ठ भाजपा नेत्री के रूप में है जो अविवाहित हैं तथा सन्यास ली हुई हैं.
वर्तमान समय में यह जल संसाधन तथा गंगा की सफाई के लिए बने मंत्रालय में मंत्री पद पर आसीन हैं. इनकी शिक्षा छठवीं क्लास तक हुई है किंतु अपने तेजतर्रार भाषणों तथा काबिलियत के
बल पर 1984 में 25 वर्ष की अवस्था में लोकसभा की सीट जीता. तब से लेकर अभी तक यह राजनीति में सक्रिय हैं और जब तक इनके कुछ न कुछ बयान आते ही रहते हैं.