केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ‘राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी'(NTA) के गठन की दी मंजूरी

मिली जानकारी के मुताबिक आने वाले समय में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट कराने के उद्देश्य से

नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी के गठन की मंजूरी दे दी है. इस संबंध में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावेडकर में बताया है कि- नौकरी चाहने वाले युवाओं को इस सिस्टम का लाभ मिलेगा.

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के सचिव सी चंद्रमौली ने इस एजेंसी के लाभों के विषय में बताते हुए कहा है कि-केंद्र सर कार में 20 से अधिक भर्ती एजेंसियां हैं किंतु अभी हम मात्र 3 एजेंसियों की परीक्षाओं का पैटर्न एक समान करने की योजना बनाए हैं.

यह एजेंसी एक ऐसे संगठन के रूप में कार्य करेगी जो उम्मीदवारों के लिए ही नहीं बल्कि सरकार के लिए भी भर्ती संबंधी उत्पन्न होने वाले चुनौतियां को आसान बनाएगा.

आपको या बताते चलें कि वर्तमान समय में केंद्रीय स्तर पर कर्मचारियों और अधिकारियों की नियुक्ति के उद्देश्य से लोक सेवा आयोग यूपीएससी राज्यों के संबंध में राज्य लोक सेवा आयोग पीएससी तथा कर्मचारी चयन आयोग एसएससी जैसे निकायों की व्यवस्था उपलब्ध है.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!