मिली जानकारी के मुताबिक आने वाले समय में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट कराने के उद्देश्य से
नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी के गठन की मंजूरी दे दी है. इस संबंध में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावेडकर में बताया है कि- नौकरी चाहने वाले युवाओं को इस सिस्टम का लाभ मिलेगा.
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के सचिव सी चंद्रमौली ने इस एजेंसी के लाभों के विषय में बताते हुए कहा है कि-केंद्र सर कार में 20 से अधिक भर्ती एजेंसियां हैं किंतु अभी हम मात्र 3 एजेंसियों की परीक्षाओं का पैटर्न एक समान करने की योजना बनाए हैं.
Common Eligibility Test to be conducted by National Recruitment Agency
Will conduct the tier-1 examination for the three agencies in online mode: @DoPTGoI Secretary, C. Chandramouli #CabinetDecisions pic.twitter.com/QdU9bJd4UI
— PIB in Maharashtra 🇮🇳 (@PIBMumbai) August 19, 2020
यह एजेंसी एक ऐसे संगठन के रूप में कार्य करेगी जो उम्मीदवारों के लिए ही नहीं बल्कि सरकार के लिए भी भर्ती संबंधी उत्पन्न होने वाले चुनौतियां को आसान बनाएगा.
आपको या बताते चलें कि वर्तमान समय में केंद्रीय स्तर पर कर्मचारियों और अधिकारियों की नियुक्ति के उद्देश्य से लोक सेवा आयोग यूपीएससी राज्यों के संबंध में राज्य लोक सेवा आयोग पीएससी तथा कर्मचारी चयन आयोग एसएससी जैसे निकायों की व्यवस्था उपलब्ध है.