मिली जानकारी के मुताबिक ब्रिटेन के ब्रिस्टल शहर में गांधीजी के चश्मा को नीलाम करने के लिए बोली लगाई गई. बताया जा रहा है कि ऑनलाइन हुई इस नीलामी में बापू के इस चश्मा का 2.55 करोड़ रुपए की बोली लगी है,
जिसे अमेरिका के एक कलेक्टर ने खरीद लिया. नीलाम करने वाली एजेंसी ने इस चश्मे के विषय में बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने उन्नीस सौ (1900) के दशक में इस चश्मे को एक व्यक्ति को उपहार में दिया था.
इसके अतिरिक्त अन्य जानकारों का कहना है कि नीलाम किया गया बापू का यह चश्मा 1910 के आसपास उनके चाचा ने गांधी जी को दिया था जब वह दक्षिण अफ्रीका में काम कर रहे थे.
इस चश्मे के मालिक ब्रिस्टल के रहने वाले मैनगॉड्सफील्ड ने बताया है कि इस नीलामी के फलस्वरुप जो राशि प्राप्त हुई है उसे वह अपनी बेटी को देंगे.
ईस्ट ब्रिस्टल ऑक्शन एजेंसी ने कहा कि- यह चश्मा उन्हें उनकी डाक पेटी में मिला था लेकिन वे यह जानकर हैरान हैं कि इस चश्मे के पीछे इतना भव्य इतिहास हो सकता है.
चश्मा देने वाले शख्स ने एजेंसी को चश्मा भेजते हुए लिखा था कि अगर वह कीमती नहीं है तो वे उसे नष्ट कर सकते हैं लेकिन यह व्यक्ति भी हैरान हो गया जब उसे इस चश्मे की वास्तविक कीमत बताई गई है.