मिली सूचना के मुताबिक पुलिस महानिरीक्षक हेमंत कलसन का विवादों से पुराना रिश्ता रहा है. आपको बता दें कि अप्रैल 2019 में तमिलनाडु के हरियालुर हाउस के बाहर
एक कांस्टेबल के सेमी ऑटोमेटिक गन से इन्होंने हवा में फायरिंग कर दिया था जिसके कारण इनको सस्पेंड होना पड़ा था. वहीं सितंबर 2018 में सड़क पर प्रदर्शन करने वाले राहगीरों ने इन पर हमला कर दिया था.
#Haryana: IG #HemantKalsan Held For Assaulting #Woman In #Panchkula
Read here: https://t.co/Mtwr1oJxyE pic.twitter.com/LUaEVowIp5
— GoNewsIndia (@GoNews_India) August 22, 2020
अभी वर्तमान समय में इनके ऊपर 2 नए मामले दर्ज किए गए हैं जिसके आधार पर इनकी गिरफ्तारी की गई है. पहली घटना के अंतर्गत कल शाम पर एक महिला ने आरोप लगाया है कि वह उसके घर में जबरदस्ती घुस कर उसकी बेटी के साथ मारपीट किया.
जबकि दूसरी घटना के अंतर्गत एक व्यक्ति ने शिकायत किया है कि कलसन ने उसकी पत्नी के साथ मारपीट करने, धमकी देने तथा गोली मारने तक के लिए कहा है.
अगर इन दोनों घटनाओं की समीक्षा की जाए तो पता चलता है कि जब यह दोनों घटनाएं हुई तो उस समय कलसन गंभीर नशे की हालत में थे.
उपरोक्त शिकायतों को देखते हुए पुलिस ने हेमंत कलसन को पंचकूला से हिरासत में ले लिया है. सोचने का विषय यह है कि इतनी बड़ी जिम्मेदारी भरी पोस्ट पर रहने वाले अधिकारी
जब इस तरह के कार्यों को करेंगे तो समाज में किस तरीके का संदेश जाएगा? साथ ही जिस पुलिस पर कानून और व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी है वह लोगों का कैसे विश्वास प्राप्त कर पाएगी?