लखनऊ: JEE, NEET परीक्षा करवाने पर अड़ी भाजपा सरकार ने सपा कार्यकर्ताओं पर किया लाठीचार्ज

  • वर्तमान भीषण महामारी को देखते हुए आयोजित न कराने की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने NEET, JEE की परीक्षा स्थगित करने की बात रखी
  • युवा प्रकोष्ठ के नेताओं ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ सहित केंद्र की भाजपा सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए

मिली जानकारी के मुताबिक NEET, JEE की परीक्षा न कराने की बात कहने युवा प्रकोष्ठ के नेता राजभवन गए थे. इस कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखकर टाल देना चाहिए.

किन्तु उनकी बातों को अनसुना करके उन युवा प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्ष गणों सहित युवा नेताओं व कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा घनघोर लाठी चार्ज करना लोकतंत्र के विरुद्ध है.

अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को सरकार कुचलने का प्रयास कर रही है, ऐसे में इसकी जितनी निंदा की जाए कम है. लखनऊ में हुए लाठीचार्ज के विरोध में गोरखपुर समाजवादी पार्टी के

युवा प्रकोष्ठों के वर्तमान व निवर्तमान जिला व महानगर अध्यक्षों के नेतृत्व में युवा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी के बेतियाहाता स्थित कार्यालय के बाहर सीएम का पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया.

इस दौरान राहुल यादव जिलाध्यक्ष यूवजन सभा, एहतेशाम खान जिलाध्यक्ष यूथ ब्रिगेड, चर्चिल अधिकारी महानगर अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड, शब्बीर कुरेशी निवर्तमान यूवजन सभा महानगर अध्यक्ष,

आजम लारी निवर्तमान जिला अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड, गुड्डू यादव, नागेंद्र यादव, रोहित सिंह, रंजीत आर्य, अभिषेक यादव सनी, अभय सिंह, नफीस अंसारी, धर्मेंद्र यादव आदि मौजूद रहे.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!