मुस्लिम धर्म की पवित्र पुस्तक कुरान को जलाने पर स्वीडन में भड़का दंगा

मिली खबर के मुताबिक दुनिया में शांति का देश कहा जाने वाला स्वीडन इस समय सांप्रदायिक दंगों की आग में जल रहा है. दक्षिण स्वीडन के माल्मो शहर इस समय सैकड़ों प्रदर्शनकारियों के हुजूम से भरा हुआ है.

इन लोगों ने सड़कों के किनारे खड़ी कई कारों के टायर में आग लगा दी तथा पुलिस पर भी पथराव किया. प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज तथा आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े. शहर में बड़े पैमाने पर टायरों के जलने से इलाके में चारों तरफ धुआं फैल गया.

संपूर्ण घटना के संबंध में स्वीडन की राष्ट्रवादी पार्टी स्ट्राम कुर्स के नेता रैसमस पालुदन को मीटिंग की इजाजत ना मिलने के कारण भी दंगा भड़का.

ऐसा बताया जा रहा है कि रैसमस पालुदन जबरदस्ती शहर में घुसने की कोशिश कर रहे थे जिसके कारण पुलिस ने उन्हें रोका. इससे उनके समर्थक उग्र हो गए तथा उन्होंने माल्मो के एक चौराहे पर कुरान की प्रतियों को जला दिया.

क्या है दंगे की वजह ?

दक्षिणपंथी चरमपंथियों के द्वारा इस्लाम विरोधी गतिविधियाें जैसे कुरान की प्रतियों को जलाना, कुरान को लात मारना आदि को अंजाम देने के कारण इस्लाम धर्म के समर्थक सड़कों पर उतर आए.

इसी बीच विरोध प्रदर्शन के दौरान दंगा भड़क गया जिसकी वजह से प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव तथा गाड़ियों में आग जनी कर दी जिसके कारण स्थिति तनाव पूर्ण हो चुकी है.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!