“तुम समझौते की आस रखो हम आगे बढ़ते जाएंगे”
मंडल मसीहा बी पी मंडल साहब और अर्जक संघ के संस्थापक रामस्वरूप वर्मा जी की जयंती पर सामाजिक न्याय मोर्चा द्वारा उर्दू अकादमी लखनऊ में आयोजित मंडल जयंती शताब्दी वर्ष समारोह में देश भर से आए हुए सामाजिक न्याय पसंद विद्वानों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और राजनीतिज्ञों ने सामाजिक न्याय की लड़ाई को मजबूती से लड़ने और युवाओं को प्रेरित करते हुए इस वंचित वर्ग की लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाने की पुरजोर वकालत की।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि माननीय सुखदेव राजभर, पूर्व अध्यक्ष उत्तर प्रदेश विधानसभा और अध्यक्षता श्री अवध राम जी-पूर्व कुलपति काशी विद्यापीठ बनारस तथा कार्यक्रम का संचालन कुलदीप यादव जनवादी ने किया।
विशिष्ट अतिथियों में मुख्य रूप से श्रीमती साधना सिंह सचान समाजसेवी लखनऊ ,प्रोफेसर राम सुमेर यादव विभागाध्यक्ष संस्कृत-लखनऊ विश्वविद्यालय, प्रो किशोरी लाल लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ, डा सूरज मंडल प्रोफेसर स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज दिल्ली,
डा रतन लाल जी-प्रोफेसर हिंदू कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय दिल्ली, श्री पन्नालाल चौधरी-रिटायर्ड डीआईजी, स्टांप एवं फ्रैंक साहब एडिटर सोशलिस्ट फैक्टर मैगजीन,प्रो BP मलिक साहब विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र विभाग डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ, श्री चंद्र भूषण सिंह यादव-संपादक यादव शक्ति पत्रिका,श्री अनिल विश्वकर्मा-प्रवक्ता जवाहर लाल डिग्री कॉलेज बाराबंकी,
श्री लौटन राम निषाद वरिष्ठ नेता एवं समाजवादी विचारक चिंतक,श्री बृजेश वर्मा वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी सुल्तानपुर, श्री डीपी सिंह प्रोफ़ेसर लखनऊ विश्वविद्यालय और प्रवक्ता कांग्रेस पार्टी आदि गणमान्य जन उपस्थित रहे|
पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष तौर पर चंद्रपाल वर्मा जी,वीर यादव जी, विकास दीप यादव जी, श्री राम तीरथ वर्मा जी, बृजेश वर्मा जी, श्री जयेश वर्मा जी, श्री मैत्रयी गौतम जी, बसन्त कुमार कनौजिया,श्री संदीप यादव जी आदि साथियों का विशेष योगदान व सहयोग रहा| विशेषकर सामाजिक न्याय के सवाल पर संघर्ष करने वाले सोशल जस्टिस ग्रुप के साथियों ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम की सफलता का श्रेय उनको जाता है।
साथी अंकुश यादव उपमंत्री इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने भी इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सामाजिक न्याय, समाजवाद तथा जातिगत जनगणना विषय पर आधारित गोष्ठी को सफल बनाने में युवाओं की भूमिका को बढ़ाया।