अगर आपका आत्मसम्मान बचा है तो कांग्रेस पार्टी छोड़ दें: असदुद्दीन ओवैसी

मिली सूचना के अनुसार देश में कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व के मुद्दे पर मचे हुए आंतरिक घमासान को लेकर ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बड़ा बयान दिया है.

शहादत इमाम हुसैन के जलसे के मौके पर आयोजित अपनी पार्टी के ऑनलाइन रैली को संबोधित करते हुए एआईएम आईएम के अध्यक्ष और वर्तमान समय में हैदराबाद से सांसद

ओवैसी ने जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद पर तंज कसते हुए कहा कि-“ यदि आप में आत्मसम्मान बचा है तो आप तत्काल कांग्रेस पार्टी छोड़ दें.”

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए ओवैसी ने बताया कि गुलाम नबी आजाद ने एआईएमआई एम को कभी भाजपा की ‘बी’ टीम कहा था. यह गुलाम नबी के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है कि-

आज उन्हीं की पार्टी के लोग उन्हें भाजपा की कठपुतली बता रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के दौरान कांग्रेस की एक वरिष्ठ महिला नेता ने आजाद से पूछा कि-

जब जम्मू-कश्मीर के सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों को मोदी सरकार ने नजर बंद कर दिया था तो आपको क्यों नहीं टच किया गया? यही वजह है कि ओवैसी ने आजाद को कांग्रेस से अपना रास्ता अलग कर लेने की सलाह दी है.

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!