भारत में चाइनीज गेम ‘पब्जी’ सहित 118 एप्लीकेशन पर लगा प्रतिबंध, पैरेंट्स में ख़ुशी की लहर

चीन के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए भारत में सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने चीन के 119 मोबाइल एप्लीकेशन जैसे-कैम कार्ड, वीचैट वर्क, लूडो वर्ल्ड, लूडो सुपरस्टार, ब्यूटी कैमरा प्लस,

पबजी मोबाइल लाइट इत्यादि को यह कहते हुए प्रतिबंधित किया है कि भारतीय सीमा पर चीन की हरकतें भारत की संप्रभुता, अखंडता, राज्य की सुरक्षा तथा सार्वजनिक व्यवस्था के प्रतिकूल हैं.

आपको यहां बताते चलें कि गलवान घाटी में पिछले दिनों चीन ने जो धोखाधड़ी के साथ भारत के 20 सैनिकों को शहीद कर दिया था उसका बदला लेते हुए 89 एप्लीकेशन को पहले ही बैन कर चुका है जिसमें फेमस शॉर्ट वीडियो मेकिंग ऐप टिक टॉक भी शामिल था.

ध्यान देने वाला पहलू यह है कि ‘पब्जी’ बच्चों और युवाओं के बीच बहुत ही लोकप्रिय वीडियो गेम है. दरअसल यह एक शूटिंग बैटल मोबाइल गेम है जिसमें 100 से ज्यादा प्लेयर बैटल ग्राउंड में लड़ने के लिए छोड़ दिए जाते हैं.

सभी आपस में अलग-अलग तरीके के हथियारों से लड़ते हैं और जो अंत में बचता है वही विनर माना जाता है. इस गेमिंग एप प्रतिबंध लगने से अलग-अलग ढंग से अभिभावकों की प्रतिक्रिया देखने को मिली है.

मसलन एक व्यक्ति ने ट्वीट करते हुए कहा है कि- “पब्जी इतना खतरनाक गेम था कि इससे भारतीय युवाओं में हिंसक प्रवृतियां पनप रही थीं जिसको सरकार ने रोक करके अच्छा कार्य किया है.”

वास्तव में पब्जी गेम ने बच्चों को ना केवल उनके पढ़ाई से भटका दिया था बल्कि वे चिड़चिड़ा स्वभाव के भी बनते जा रहे थे. इस बात को लेकर पेरेंट्स में बहुत ज्यादा गुस्सा था.

इस प्रतिबंध के बाद ऐसा लगता है कि सरकार ने गार्जियंस की भावनाओं को समझते हुए यह कदम उठाया है. यद्यपि इसका सबसे बड़ा फायदा चीन की आर्थिक व्यवस्था पर प्रहार करने में मिलेगा.

 

 

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!