अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चीन का विभिन्न देशों के साथ जिस कदर विवाद बढ़ा है कि वह अब वैश्विक चुनौती बनता जा रहा है. आपको यहां बता दें कि जब से पूरी दुनिया में कोरोनावायरस जैसी महामारी
को फैलाने का आरोप चीन पर लगा है तभी से विभिन्न देशों के साथ चीन का संबंध बिगड़ता हुआ नजर आ रहा है. इस संदर्भ में ताजा मामला उसके पड़ोसी देश ताइवान का है जिसने अभी हाल ही में खुद को चीन से स्वतंत्र अलग राष्ट्र घोषित कर दिया है.
यहां तक कि ताइवान ने अपने पासपोर्ट से रिपब्लिक ऑफ चाइना को भी हटा दिया है. दरअसल स्थिति चीन और ताइवान के बीच इसलिए तनावपूर्ण बनी हुई है क्योंकि चीन ने साफ तौर पर कहा है कि ताइवान उसका हिस्सा है और वह इसको पाने के लिए बल प्रयोग करने से भी कोताही नहीं बरतेगा.
ताइवान जैसे छोटे से देश का चीन को आँखें दिखाना वैश्विक स्तर पर क्या संदेश जाएगा इसका विश्लेषण तो बाद में होगा किंतु इतना तय है कि ताइवान को अमेरिका जैसे देश बैकअप देने का कार्य कर रहे हैं.
BREAKING Report of a Chinese Su-35 shot by Taiwan air defence system https://t.co/emCtLmQOta
— AIRLIVE (@airlivenet) September 4, 2020
यही वजह है कि ताइवान अमेरिका को भी आंखें दिखाने से परहेज नहीं कर रहा है. अभी हाल की घटना इस बात को पुष्ट करती है कि ताइवान ने अपने THAAD तकनीकी के द्वारा चीन के एयर जेट को मार गिराया है.
हालांकि घटना की पुष्टि नहीं हो सकी है लेकिन फिर भी इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसमें कहीं ना कहीं ताइवान विशेष तौर पर जिम्मेदार है.