फैक्ट्रियों में काम करने वाली महिला कर्मचारियों को मुफ्त में मिलेगा सेनेटरी नैपकिन: मेघालय

मिली जानकारी के मुताबिक मेघालय राज्य के मंत्रिमंडल ने पूर्व में 4 दशक पुराने कारखाने नियमों में संशोधन करने के बाद फैक्ट्रियों में कार्य करने वाली महिला कर्मचारियों को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है.

आपको बता दें कि महिला फैक्ट्री कर्मचारी अब अपने कार्यस्थल पर नि:शुल्क सेनेटरी नैपकिन प्राप्त कर पाएंगी. पीटीआई से मिली सूचना के आधार पर यहां पी ए संगमा ने बताया कि-

राज्य के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में मंत्रिमंडल की बैठक हुई जिसमें विचार करने के पश्चात ‘मेघालय फैक्ट्री कानून-1980’ के 25 और 78(सी) नियम में संशोधन को मंजूरी दे दी गई है.

इस विषय में केंद्रीय श्रम रोजगार मंत्रालय राज्य सरकार को फैक्ट्री एक्ट 1948 के अंतर्गत महिला कामगारों को सेनेटरी नैपकिन और सभी तरह के पीपी कीट प्रदान करने के लिए यह पत्र लिखा था, जिसके बाद इसमें बदलाव करने का निर्णय लिया गया है.

निःसंदेह सरकार ने महिलाओं के पक्ष में इस तरीके का फैसला लेकर उन्हें प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से बल प्रदान करने का कार्य किया है. इस फैसले से महिला कर्मचारियों में हर्ष का माहौल है और वे इस निर्णय का स्वागत कर रही हैैं.

 

 

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!