प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया को अपनी छवि ग्लोबल बनाने की दिया सलाह

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की मजबूत होती स्थिति को देखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया को भी वैश्विक स्तर पर अपनी जगह बनाने की सलाह दी है.

राजस्थान के जयपुर में जवाहरलाल नेहरू मार्ग पर समाचार पत्र समूह की ‘पत्रिका गेट’ का वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन करते हुए उन्होंने मीडिया को यह सलाह दी है.

नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में बताया कि- “मीडिया द्वारा सरकार की आलोचना करना स्वभाविक है क्योंकि इससे लोक- तंत्र को मजबूत करने में मदद मिलती है.”

कोरोना महामारी के भीषण संक्रमण दौर में भी मीडिया ने एक योद्धा की तरह महामारी को लेकर लोगों के बीच जाग- रूकता फैलाने का कार्य किया है, उसकी यह सेवा अभूतपूर्व है.

आज भारत के स्थानीय स्तर पर बेचे जाने वाले उत्पादों ने अपनी गुणवत्ता की वजह से दुनिया में अपनी जगहबनाई हैतथा भारत को वैश्विक स्तर पर ध्यानपूर्वक सुना जा रहा है.

आपको यहां बता दें कि भारत सरकार की कई योजनाओं जैसे स्वच्छ भारत, उज्जवला गैस योजना और जल जीवन मिशन आदि के बारे में जनता को रूबरू कराने में भी मीडिया जगत ने खूब सफलता पाई है.

ऐसे में उन्हें अब अपनी छवि को और पुख्ता करने की जरूरत हैबल्कि भारत में भी सोशल मीडिया एक चर्चित प्लेटफार्म के रूप में उभरी है,जो हर मुद्दे पर सरकार को घेरने और उसकी कमियां गिनाने का कार्य किया है यह स्वाभाविक और अच्छा जो लोकहित में है उठा हुआ कदम माना जाएगा.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!