अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की मजबूत होती स्थिति को देखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया को भी वैश्विक स्तर पर अपनी जगह बनाने की सलाह दी है.
राजस्थान के जयपुर में जवाहरलाल नेहरू मार्ग पर समाचार पत्र समूह की ‘पत्रिका गेट’ का वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन करते हुए उन्होंने मीडिया को यह सलाह दी है.
नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में बताया कि- “मीडिया द्वारा सरकार की आलोचना करना स्वभाविक है क्योंकि इससे लोक- तंत्र को मजबूत करने में मदद मिलती है.”
Indian media needs to go global: PM @narendramodi
READ: https://t.co/DZ3SnPCJWE
— The Times Of India (@timesofindia) September 8, 2020
कोरोना महामारी के भीषण संक्रमण दौर में भी मीडिया ने एक योद्धा की तरह महामारी को लेकर लोगों के बीच जाग- रूकता फैलाने का कार्य किया है, उसकी यह सेवा अभूतपूर्व है.
PM Narendra Modi lauded the role of media in fighting with the COVID pandemic. Mr Modi said the enlightened section of the society, and writers are like guides and teachers of society. He was addressing the inauguration of the Patrika Gate in Jaipur through video conference. pic.twitter.com/3bRba2L7vF
— All India Radio News (@airnewsalerts) September 8, 2020
आज भारत के स्थानीय स्तर पर बेचे जाने वाले उत्पादों ने अपनी गुणवत्ता की वजह से दुनिया में अपनी जगहबनाई हैतथा भारत को वैश्विक स्तर पर ध्यानपूर्वक सुना जा रहा है.
आपको यहां बता दें कि भारत सरकार की कई योजनाओं जैसे स्वच्छ भारत, उज्जवला गैस योजना और जल जीवन मिशन आदि के बारे में जनता को रूबरू कराने में भी मीडिया जगत ने खूब सफलता पाई है.
ऐसे में उन्हें अब अपनी छवि को और पुख्ता करने की जरूरत हैबल्कि भारत में भी सोशल मीडिया एक चर्चित प्लेटफार्म के रूप में उभरी है,जो हर मुद्दे पर सरकार को घेरने और उसकी कमियां गिनाने का कार्य किया है यह स्वाभाविक और अच्छा जो लोकहित में है उठा हुआ कदम माना जाएगा.