आज उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री गोविंद बल्लभ पंत जी की जयंती के अवसर पर सभी युवा साथियों ने पुष्प अर्पित करके अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया
जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष पटरी व्यवसाय संघ के सुधीर झा जयंती के अवसर पर युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि- “गोविंद बल्लभ पंत जी का जीवन देश व प्रदेश के लिए समर्पित था,
खास करके उत्तर प्रदेश के लिए उत्तर प्रदेश को बनाने में. अतः उत्तर प्रदेश के विकास में हम युवाओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए.”
महान स्वतंत्रता सेनानी, देश के पूर्व #गृहमंत्री ‘भारत रत्न‘ पं. गोविन्द बल्लभ पन्त जी की जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि। पंत जी ने स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, राष्ट्र सदैव उनके योगदान के लिए कृतज्ञ रहेगा। #govindvallabhpant @sunilbharala @myogiadityanath pic.twitter.com/rL49xk2kfd
— राष्ट्रीय परशुराम परिषद (@RPparishad) September 10, 2020
इनके अतिरिक्त जाने माने छात्र नेता एवं निवर्तमान प्रदेश सचिव ‘समाजवादी छात्र सभा’ शिव शंकर गौड़ ने कहा कि- “आज उत्तर प्रदेश एक मजबूत नींव पर खड़ा दिख रहा है तो इसकी मुख्य वजह गोविंद बल्लभ पंत जी थे.
उन्होंने इसकी आधारशिला को शक्तिशाली बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. उनको हम प्रदेश वासी कभी नहीं भूल सकते और उनके मार्ग पर चलते हुए प्रदेश को और विकास के मार्ग पर प्रशस्त करेंगे.
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रशान्त कुमार, दीपक निषाद, राहुल यादव, नीरज यादव, अवनीश शर्मा, हरिकेश यादव, टिंकू यादव, ओम नारायण यादव, सत्यपाल सिंह आदि मौजूद रहे.