जमीनी विवाद में पाकिस्तान के स्टार फुटबॉलर अफरीदी की गोली मारकर हुई हत्या

जुनेद अफरीदी नाम के फुटबॉलर जिन्होंने अपने प्रोफेशनल कैरियर के दौरान ‘राष्ट्रिय फुटबॉल चैंपियनशिप’ में हिस्सा लेकर यूएई में आयोजित अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट खेला था.

आपको बताते चलें कि पाकिस्तान के जमरूद इलाके में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में क्रास फायरिंग हुई. इसी दरमियान अफरीदी को भी गोली लग गई तथा कई खिलाड़ी घायल हो गए.

यह राष्ट्रीय स्तर के फुटबॉल खिलाड़ी थे तथा अपनी टीम के साथ जमरूद में होने वाले फुटबॉल मैच में हिस्सा लेने के लिए गए थे. हालांकि इनकी मौत को लेकर अलग-अलग तरीके के बयान आ रहे हैं.

एक तरफ इनके पिता का कहना है कि अफरीदी फुटबॉल मैच से वापस लौट रहे थे तभी उन पर हमला हो गया जिसमें उनके भाई को भी गंभीर चोटें लगी हैं.

वहीं जुनैद के दोस्तों ने बताया है कि इनके भाई का वहां के लोगों से झगड़ा हुआ था जिसके कारण गोली चली और इन्हें अपनी जान से हाथ धोना पड़ा.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!