दो बार टेंडर होने के बाद भी लाल डिग्गी पार्क का सुंदरीकरण अभी तक नहीं हो पाया : निर्मला पासवान

  • गंदगीयों का घर बन कर रह गया लाल डिग्गी पार्क:निर्मला पासवान
  • अराजक तत्वों का प्रवेश तत्काल बन्द हो पार्क में: निर्मला पासवान

गोरखपुर लाल डिग्गी पार्क का निरीक्षण करने कांग्रेस पार्टी की जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान जी पहुंची तो वहां देखा कि गंदगी का भरमार था तथा पार्क के बगल में कूड़ा घर बनाया हुआ है.

उन्होंने इस बाबत यह सवाल भी किया कि आखिर यह “कूड़ा घर” का परमिशन पार्क के बगल में किसने दिया, किन्तु कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिल सका.

पार्क में करोड़ों रुपए लगे हुए हैं फिर भी 15 साल पहले जैसा पार्क क्यों नहीं बन पाया, साल में इस पार्क का दो-दो बार टेंडर हुआ, टेंडर एक फर्म को देने के बाद भी दूसरे फॉर्म से छोटे-मोटे काम कराए जा रहे हैं.

नए काम में पार्क के अंदर सिर्फ ओपन जिम दिख रहा है बाकी कोई काम पार्क में नहीं हो रहे हैं, आखिर सरकार द्वारा बजट आने पर भी इस पार्क सौन्दर्यकरण क्यों नहीं हो पाया?

सिर्फ घोटालों में अधिकारी अव्वल नंबर पर हैं, हर जगह पर घोटाले हैं, यह पार्क घोटालों की भेंट चढ़ा हुआ है. यहां आए दिन कुछ अराजक तत्वों द्वारा ताश खेले जाते हैं, सिगरेट पिए जाते हैं न जाने कैसे-कैसे नशा किया जाता है.

बगल में राजघाट थाना होने के बाद भी मनबढ़ यहाँ अपना जमावड़ा लगाते है, आखिर प्रशासन चुप क्यों बैठी है ? अगर पार्क का जल्दी ही सुंदरीकरण और पार्क के अंदर अराजक तत्वों का प्रवेश बन्द नहीं होता है तो हम आगे की कार्यवाही के लिए बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!