स्वास्थ्य कारणों के की वजह से जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे द्वारा अपने इस्तीफा देने के साथ ही उनके करीबी माने जाने वाले लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार योशिहोदो सुगा अगले प्रधानमंत्री के रूप में चयनित किए गए हैं.
#YoshihideSuga is the new Prime Minister of #Japan
He was elected president of the Liberal Democratic Party on 14 September 2020 and formally elected Prime Minister by the National Diet on 16 September 2020
Suga is the first new prime minister of the Reiwa era pic.twitter.com/PCjhWoCwHl— MBC TV ODISHA (@MBCTVODISHA) September 16, 2020
ऐसा बताया जा रहा है कि सुगा 2006 से ही आबे के समर्थक रहे हैं. प्रधानमंत्री चुनाव के इस दौर में उन्हें कुल 377 मत प्राप्त हुए हैं जबकि अन्य दो दावेदारों को मात्र 157 वोट से ही संतोष करना पड़ा.
अपने शपथ ग्रहण के दौरान योशिहोदो ने कहा कि-“वर्तमान समय में वैश्विक महामारी के रूप में व्याप्त कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे तथा
शिंजो आबे के द्वारा अपनाई गई नीतियों को ही आगे बढ़ाएंगे.” इसके साथ-साथ महामारी के कारण प्रभावित हुई जापानी अर्थव्यवस्था को भी दिशा देने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.