मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री के शहर गोरखपुर में सरे आम कुछ अपराधियों ने एक साथ माँ और बेटी को गोली मार दिया जिसमें माँ की तो मृत्यु हो गई वहीं बेटी अभी भी जिंदगी और मौत से लड़ रही है.
घटना की सूचना मिलने पर जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान घायल बेटी तथा मृत महिला के परिजनों से मिलने पहुंची, मिलने के बाद उन्होंने कहा कि- प्रदेश में अपराधी बेखौफ हो गए हैं, रोज नई-नई घटनाएं हो रही है.
“आज मुख्यमंत्री के शहर में इतनी बड़ी घटना होना यह कहीं ना कहीं सवाल खड़ा करता है कि गोरखपुर के लोग जब सुरक्षित नहीं है तो प्रदेश में लोग कैसे होंगे?”
यह घटना पुलिस प्रशासन की लचर व्यवस्था को भी उजागर कर रहा है जिस तरह से पुलिस प्रशासन सुस्ती का ही यह नतीजा है कि अपराधी स्तर की घटना को अंजाम देने से घबरा नहीं रहे हैं.
यदि अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तारी नहीं होती है तो हम सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होंगे. आपको बता दें कि आज योगी सरकार में प्रदेश की जनता कहीं से खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही है.
खुद मुख्यमंत्री के गृह जनपद में आए दिन लगातार हत्या की घटनाएं बढ़ती जा रही है तथा जिस तरह की वारदात बशारतपुर में हुई, यह साबित करती है कि सरकार अपने हर दावों से फेल है.
इस विषय में अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद जोसफ ने बताया कि- “लगातार बढ़ते अपराधों ने योगी सरकार के लॉ एंड आर्डर की पोल खोल दी है, महिलाओं पर अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं.”
जिस तरह से मां-बेटी के ऊपर यह हमला हुआ जिसमें बेटी अभी भी अपनी जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रही है और मां की मृत्यु हो गई, क्या पुलिस प्रशासन सो रहा है.
दरअसल पुलिस की ढीली कार्यवाही ने अपराधियों के हौसले बुलंद कर दिए हैं तभी तो अपराधी अपराध करने से डर नहीं रहे हैं. बेखौफ, भरे बाजार में हत्या हो जा रही है और पुलिस मूकदर्शक बनकर हाथ पर हाथ धरकर देख रही है.
भाजपा की सरकार में अत्याचार एवं अपराध अपने चरम पर है इस प्रदेश में पूर्ण रुप से जंगलराज व्याप्त है.