सपा महिला सभा ने गाधीं प्रतिमा पर निकाला कैंडिल मार्च, मृत दलित बेटी को दी श्रद्धांजलि

उत्तर प्रदेश के हाथरस की गैंग रेप एवं दरिंदगी की शिकार एक बेबस दलित बेटी ने आख़िरकार दम तोड़ दिया. उस बेटी की आत्मा की शांति व उसे न्याय दिलाने के लिए समाजवादी महिला सभा की जिला अध्यक्ष

के नेतृत्व में आज शाम 6 बजे गोरखपुर जनपद के गांधी प्रतिमा पर कैंडिल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया.

agazbharat

इसके साथ ही वर्तमान असंवेदनशील सरकार को नींद से जगाने हेतु कैडिल मार्च निकालते हुए महिलाओ ने कहा कि- “यूपी में बेटियों के ऊपर निरंतर जारी रहने वाले हैवानियत की मुख्य जिम्मेदार यह भाजपा सरकार है.”

आपको यहाँ बताते चलें कि हाथरस की 19 साल की दलित लड़की के साथ उसी गांव के 4 सबर्ण लड़कों ने रेप करने के बाद उस लड़की की रीढ़ की हड्डी तोड़ दी, गर्दन मरोड़ करके दरिंदों ने जुबान जुबान काटकर दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी.

अंततः इस लड़की ने मौत से जूझते हुए दम इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है. लोगों में आक्रोश इतना था कि उन्होंने यहाँ तक कह डाला कि-

“यदि योगी या मोदी की लड़कियों के साथ ऐसी रैप की घटना होती तब वे क्या करते? लेकिन दुर्भाग्य से ये दोनों को ईश्वर ने संतान सुख नहीं दिया इसलिए उन्हें रेप के दर्द का अहसास नहीं हो सकता है.

इस दौरान प्रमुख रूप से महिला सभा की जिलाध्यक्ष बिन्दा देवी, जिला पंचायत अध्यक्ष गीतांजलि यादव, पतासी देवी गौड़, सुशीला भारती, उर्मिला देवी,

अख्तर जहां, दूईजा देवी, अनारकली मौर्या, मुनक्का देवी, सरिता चौरसिया, मीना यादव रूबी खातून, कौशल्या देवी, तबीजून निशा आदि मौजूद रहीं.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!