एफबीआई: राष्ट्रपति चुनाव से पहले अमेरिका में बढ़ा 15% तक हत्याओं का ग्राफ

अमेरिका में इस समय होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर वहां के राजनीतिक दलों डेमोक्रेट और रिपब्लिकन के बीच जमकर आरोप-प्रत्यारोप जारी है.

विगत दिनों में अमेरिका के संदर्भ में जो समाचार प्राप्त हुए हैं उसमें एक बड़ी खबर के रूप में अफ्रीकी और नीग्रो समुदाय के लोगों की हत्या चिंताजनक बनी हुई है.

इस संबंध में एफबीआई ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि अमेरिका में इस समय 15 परसेंट तक हत्या के मामले बढ़ चले हैं हालांकि संपत्ति संबंधी अपराधों में 8% तक की गिरावट दर्ज की गई है.

आपको यहां बता दें कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप काफी दिनों से डेमोक्रेट्स पार्टी के मेयरों पर उनके शहरों में बढ़ते अपराध को लेकर सदैव निशाने पर लेते रहे हैं.

यहां तक कि वर्ष 2018 के मध्यावधि चुनाव में भी उन्होंने डेमोक्रेट्स को अपराधिक दल तक कह डाला था. इसी क्रम में न्याय विभाग ने तीन प्रमुख शहरों न्यूयॉर्क सिटी, पोर्टलैंड और सीयटेल को अराजकतावादी शहर घोषित किया था.

Related Stories-

जार्जे फ्लॉड की पुलिस हिरासत में हत्या से अमेरिका में उपजा आगजनी और लूटपाट का माहौल

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!