मनीषा बाल्मीकि के साथ गैंग रेप व अमानवीयता की घटना का संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के मीडिया प्रभारी लल्लन प्रसाद सोनी ने मृत पीड़िता मनीषा बाल्मीकि के प्रति दुःख व्यक्त करते हुए गहरी चिंता जताई है.
संगठन ने मांग किया है कि मनीषा के आरोपियो को फांसी दी जाए, पीड़िता के परिवार को सुरक्षा दी जाए और एक करोड़ की आर्थिक सहायता भी मुहैया कराया जाए.
लोगों के हुजूम ने कैंडिल मार्च निकालकर रोष दिखाया तथा मनीषा के समर्थन में सामूहिक तौर पर आवाज बुलंद किया. आपको बताते चलें कि इकट्ठी भीड़ आरोपियों के फाँसी की माँग कर रही थी.
इसके अलावे मोर्चा के एक प्रमुख पदाधिकारी डा0 ए अहमद खान ने कहा कि केन्द्र सरकार के किसान विरोधी तीन अध्यादेशो के विरुद्ध राष्ट्रीय किसान मोर्चा के प्रदर्शन के दौरान कई जिजिलों में किसानो के विरुद्ध
दर्ज कराए गए फर्जी मुकदमे वापस लेने की भी सिफारिश किया. उन्होने कहा कि- ”उत्तर प्रदेश मे स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स का गठन असंवैधानिक और मौलिक अधिकारो के विरुद्ध है.”