UNLOCK-5: आने वाले 15 अक्टूबर से खुल जाएंगे सिनेमा हॉल तथा औद्योगिक प्रदर्शनियां

विगत 7 महीने से सिनेमा एवं थिएटर के साथ-साथ ऐसे सभी मनोरंजन के साधन जहां लोगों की भारी मात्रा में गैदरिगं होती थी अब उन्हें खोलने का निर्णय ले लिया गया है.

जल्द ही लोग अब सामूहिक तौर पर अपने परिवार और दोस्तों के साथ मनोरंजन का लुत्फ़ उठा सकेंगे. सरकार के द्वारा अनलॉक फाइव के अंतर्गत ऐसे सभी संस्थान जो लंबे दिनों से लॉकडाउन के कारण बंद थे, उन्हें अब 15 अक्टूबर से खोल दिया जाएगा.

हालांकि यह जरूर ध्यान रखा गया है कि यह नियम सिर्फ कोरोनावायरस के संक्रमण से मुक्त कैंटोनमेंट जोन में ना आने वाले क्षेत्रों में ही लागू होगा.

Unlock 5: Cinema Halls, Theatres To Open With 50% Seating Capacity From Oct 15 | Odisha

इसके अलावा सिनेमा, थिएटर, मल्टीप्लेक्स और औद्योगिक प्रदर्शनियां इत्यादि में सिर्फ 50 प्रतिशत लोगों को ही आने की अनुमति मिली हुई है.

जहां तक स्कूलों, कालेजों और कोचिंग संस्थानों के खोलने की बात है तो इस संदर्भ में राज्य सरकारों को बच्चों के माता- पिता की सहमति से स्वयं निर्णय लेने की सलाह दी गई है.

सामाजिक, शैक्षणिक, खेल सांस्कृतिक कार्यक्रमों, राजनैतिक सम्मेलनों तथा अन्य मंडलियां जो कंटेनमेंट जोन से बाहर स्थित हैं वह 100 व्यक्तियों की अधिकतम क्षमता के साथ खुलती रहेंगी.

 

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!