अभी हाल ही में केंद्र सरकार के द्वारा पारित किए गए किसान बिल में मौजूदा खामियों को दूर करते हुए कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में उतरने के लिए
तथा किसानों का समर्थन प्राप्त करने के उद्देश्य से सॉफ्ट मॉडल बनाया है. इसे किसान हितैषी बताया जा रहा है जिसे कांग्रेस गैर-भाजपा शासित राज्यों में किसानों के बीच लेकर के उपस्थित होगी.
Congress party reportedly drafts 'model Bill' that will help Opposition ruled states override the contentious, 'anti-agricultural' farm laws. Check details ⤵️#FarmBills #FarmersProtest #RahulGandhi #Congresshttps://t.co/ROkM8TP5Fm
— Moneycontrol (@moneycontrolcom) October 2, 2020
आपको बता दें कि इस प्रस्तावित ड्राफ्ट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि- “इसमें तीनों केंद्रीय कानूनों में जो भी चीज राज्य के कानूनों से मेल नहीं खाती है उसे राज्य के लिए शून्य और निष्क्रिय घोषित कर दिया जाएगा.”
इसके साथ ही यह भी गारंटी है कि किसी भी किसान को न्यूनतम समर्थन मूल्य से नीचे फसलों की कीमत नहीं दी जाएगी. किसानों के हित में अपने इस प्रस्तावित ड्राफ्ट से
परिचय कराने के लिए खुद राहुल गांधी 3 अक्टूबर को पंजाब के बदनि कला से हरियाणा होते हुए दिल्ली तक एक किसान यात्रा का भी नेतृत्व करेंगे.
इस यात्रा में बताया जाएगा कि- यह ऐसा विधायक है जो किसानों, खेत मजदूरों और ऐसे लोग जो खेती के कामों अथवा उससे जुड़ी गतिविधियों में संलग्न है, उनकी आजीविका के हितों की रक्षा करने और सुरक्षित रखने की दिशा में कृषि सुरक्षा को बहाल किया करेगा.
केंद्र सरकार ने जब से कृषि बिल पारित किया है तभी से पूरे देश में खास करके पंजाब हरियाणा के राज्यों में लगातार देशव्यापी आंदोलन किसानों के द्वारा किया जा रहा है.
किसानों के हितों की सुरक्षा करने के लिए पारित विधेयक के दिन से ही कांग्रेस लगातार हमलावर रही है. अब तो यह आने वाला समय ही बताएगा कि कांग्रेस के द्वारा लाया गया यह मसौदा उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनाव में उसे कितना चुनावी बढ़त दिला पाएगा.?