मिली सूचना के मुताबिक भारत का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कद और बढ़ता नजर आ रहा है क्योंकि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जयंती पर दक्षिण अफ्रीका सरकार ने डरबन स्थित फिनिक्स सेटेलमेंट को राष्ट्रीय धरोहर स्थल घोषित कर दिया है.
दरअसल फिनिक्स सेटलमेंट में गांधी जी ने एक आश्रम की स्थापना किया था जहां से उन्होंने सत्याग्रह के साथ अपने प्रयोगों की शुरुआत किया तथा उनके प्रसिद्ध अखबार इंडियन ओपिनियन का भी प्रकाशन यहीं से शुरू किया गया था.
Consul General Anish Rajan paid homage to #MahatmaGandhi at the Phoenix settlement on #GandhiJayanti
The historical portion of the Phoenix settlement established in 1904 by #Gandhiji has been recently declared a National Heritage Site in South Africa. pic.twitter.com/8fWOJQNGMT— India in Durban (@CGIDurban) October 2, 2020
भारत सरकार ने इस घोषणा का स्वागत करते हुए कहा है कि- ” यह भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मजबूत द्विपक्षीय संबंधों की पुष्टि करता है. हम आशा करते हैं कि जोहानेसबर्ग में स्थित टॉलस्टॉय आश्रम के लिए भी दक्षिण की सरकार खाका तैयार करेगी.”
यदि दक्षिण अफ्रीका ऐसा करने के लिए निर्णय लेता है तो निश्चित तौर पर यह नया स्थल संरक्षित तो होगा ही साथ ही ऐसा करने से विरासत में विचारों और उन मूल्यों का भी संरक्षण होगा जिनसे गांधी की भावी पीढ़ीयों को प्रेरणा प्राप्त करने में मदद मिलेगी.
आपको बताते चलें कि गांधी जी द्वारा शोषण के विरुद्ध शुरू किए गए अहिंसा और सत्याग्रह जैसे सिद्धान्तों को जन आंदोलन से जोड़कर राजनीतिक विचार बनाना 20वीं शताब्दी में काफी प्रासंगिक रहा किंतु दुर्भाग्य से मानव इतिहास
ने हमें दिखाया है कि उत्पीड़न और अन्याय कभी भी समाज से दूर नहीं हुए. इससे यह पता चलता है कि हमें इन विचारों को और अधिक पुख्ता करने की जरूरत है.