ज्ञात सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि जलवायु परिवर्तन और मानव अधिकारों के मुद्दों पर सक्रिय रूप से काम करने वाली 16 वर्षीय किशोरी को एक दिन के लिए फिनलैंड के प्रधानमंत्री की शपथ दिलाई गई है.
आपको यहां बताते चलें कि इस देश में लिंग भेद समाप्त करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के हिस्से के रूप में सम्मान स्वरूप किशोरी को यह पद दिया गया है.
16-year-old becomes prime minister for a day in Finland's 'Girls Takeover' https://t.co/xOFSAIrHDB pic.twitter.com/v1LyuNqNgb
— New York Post (@nypost) October 8, 2020
अभी वर्तमान समय में फिनलैंड की वर्तमान युवा प्रधानमंत्री मात्र 34 वर्षीय मारिन हैं जो यहां प्रधानमंत्री बनने के क्रम में तीसरा स्थान रखती हैं.
इस खास मौके पर प्रधानमंत्री बनी मूर्तो विभिन्न राजनेताओं से मुलाकात करते हुए टेक्नॉलॉजी के क्षेत्र महिलाओं के अधिकारों पर बात करेंगी.
In Finland, a 16-year-old girl became prime minister for one day https://t.co/AoHyT4T0OX
— eTechJuice (@rajazahoorahmed) October 8, 2020
इस संदर्भ में एक विशेष तथ्य यह है कि दुनिया भर में चर्चित मानवतावादी संगठन प्लान इंटरनेशनल की गर्ल्स टेकओवर कार्यक्रम में फिनलैंड द्वारा हिस्सा लेने का चौथा वर्ष है.
यह संगठन दुनिया भर के देशों के किशोरों को 1 दिन के लिए नेताओं और अन्य क्षेत्रों के प्रमुखों की भूमिका निभाने की अनुमति देता है.
इस साल यह संगठन लड़कियों के लिए डिजिटल कौशल की अवसरों को बढ़ावा देने के लिए कार्य कर रहा है. इसी के तहत मूर्तो को इस पद से नवाजा गया है.