चीन से टक्कर लेने वाला भारत आज बांग्लादेश से भी पीछे जा रहा है फिर भी सब चंगा सी…

भारत की गिरती अर्थव्यवस्था पर चिंता जताते हुए कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि-

“एक जमाना था जब अर्थव्यवस्था के मामले में हाथी(भारत) और ड्रैगन(चीन) की तुलना की जाती थी किंतु आज प्रति व्यक्ति आय के मामले में बांग्लादेश भी हमें चुनौती दे रहा है.”

फिर भी भाजपा सरकार के मुखिया मोदी कहते हैं कि सब चंगा सी…

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काम करने वाली इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) नामक संस्था ने भारत के जीडीपी का आकलन करते हुए कहा है कि-

प्रति व्यक्ति आय के मामले में यह बांग्लादेश से भी अब पिछड़ने की कगार पर पहुंच चुका है. वहीं कांग्रेसी के दिग्गज नेता राहुल गांधी ने भी ट्विटर के जरिए अपनी भड़ास निकाली है.

उन्होंने लिखा है- “भारतीय जनता पार्टी के नफरत भरे सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की 6 वर्षों की उपलब्धि बांग्लादेश भारत से आगे निकलने के लिए तैयार है.”

आपको बता दें कि करोना काल के दौरान भारतीय अर्थव्यवस्था बुरी तरह लड़खड़ा गई है.बेरोजगारी और भुखमरी सहित असंगठित क्षेत्र बिखर चुका है. इसी का नतीजा है किआज जीडीपी दर – 24 परसेंट पहुंच गई है.

रिपोर्ट के हवाले से यह सूचना मिली है कि भारत एक ऐसा देश बन रहा है जो दक्षिण एशिया में सबसे बड़ा गरीब देश होगा वर्ष 2020 में वैश्विक अर्थव्यवस्था में 4.4 प्रतिशत की गिरावट आएगी. इसके बाद वर्ष 2021 में यह 5.2% की बढ़ोतरी कर सकती है.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!