शराबबंदी के नाम पर चलाई जा रही है 10 हजार करोड़ की समानांतर अवैध अर्थव्यवस्था: तेजस्वी यादव

मिली सूचना के मुताबिक बिहार में विधानसभा का चुनाव की तारीखें जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही हैं नेताओं के एक दूसरे पर बयानबाजियां भी खूब देखने को मिल रही हैं.

तेजस्वी यादव ने बिहार राज्य की एनडीए सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि 24,500 करोड़ जल-जीवन हरियाली अभियान के नाम पर पार्टी कार्यकर्ताओं और पार्टी फंड में हस्तांतरित कर रहे हैं.

इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि शराबबंदी के नाम पर 10,000 करोड़ों की समानांतर व्यवस्था भी राज्य में चलाई जा रही है. इसके अतिरिक्त अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए तेजस्वी यादव ने बताया कि-

“करोना संक्रमण को रोकने के लिए भी सरकार ने मानव श्रृंखला बनाकर हजारों करोड रुपए लुटा दिया है किंतु उसका परिणाम कुछ भी नहीं निकला है.”

वास्तविकता यह है कि वर्तमान नीतीश सरकार ने पिछले 15 वर्षों में 60 से अधिक घोटाले किए हैं. आने वाले समय में यदि उनकी सरकार बनती है तो वह न केवल इस भ्रष्टाचार का खुलासा करेंगे

बल्कि युवाओं में बढ़ती बेरोजगारी को दूर करने के लिए नौकरी की भी तत्काल व्यवस्था करेंगे तथा विभिन्न अस्पतालों स्कूलों, सरकारी विभागों में जो सीटें खाली हैं, उनको तत्काल भरा जाएगा.

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए तेजस्वी ने यह भी कहा कि उन्होंने राज्य निर्वाचन आयोग को इस बात का सुझाव दिया था कि चुनाव कराने से पहले कोरोनावायरस की आशंकाओं को स्पष्ट कर लिया जाए.

यदि परिस्थितियां अनुकूल नहीं हो तो चुनाव टाल दिया जाए किंतु राज्य सरकार को अधिसूचना भेजे जाने के बाद भी उस पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!