बिहार को नंबर वन बनाने के लिए मौजूद नेताओं से दिलाना होगा छुटकारा: पुष्पम प्रिया

बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता अपने-अपने ढंग से जनता को लुभाने का प्रयास कर रहे हैं.

इसी संदर्भ में खुद को मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार घोषित करने वाली पुष्पम प्रिया चौधरी का कहना है कि-” वह जब तक बिहार को नंबर एक का राज्य नहीं बना देंगी तब तक थकेंगी नहीं.” 

पुष्पम ने बताया कि बिहार के लोगों को वर्तमान में सभी नेताओं से छुटकारा पाने की जरूरत है क्योंकि यह बात स्पष्ट है कि यदि एक बार कोई शिक्षित व्यक्ति मुख्यमंत्री बन गया तो ये दोबारा कभी सत्ता में नहीं आ पाएंगे.

बिहार की बदहाल स्थिति पर बात करते हुए प्रिया कहती हैं कि इस प्रदेश की बदहाली के लिए यहां की राजनीति जिम्मेदार है. यहाँ कोई भी काम नहीं हुआ है हर तरफ दिक्कतें हैं.

संस्थागत ढांचा बहुत कमजोर है, मैं विदेश में रही हूं और वहां का लोकतंत्र देखा है, ऐसे नहीं चलता जैसे यहां है. यहां लोगों का महत्व ही नहीं है.

पुष्पम कहती हैं कि यहां का सरकारी तंत्र ऐसे पेश आता है जैसे वह हमारे लिए नहीं हम उनके लिए काम करते हैं. यह तभी सुधरेगा जब सत्ता में बैठे मठाधीश हटेंगे.

आपको यहां बता दें कि पुष्पम अपनी प्लूरल्स पार्टी को बिहार का भविष्य मानती है. यही वजह है कि वह अपनी पार्टी में केवल युवाओं और पढ़े-लिखे वर्ग को ही सदस्यता दिला रही हैं.

बिना राजनीतिक बैकग्राउंड रखने वाले लोग उनकी पार्टी से जुड़ रहे हैं, पुष्पम प्रिया के परिवार का जदयू से जुड़ाव हो रहा है लेकिन वह अलग पार्टी बनाकर राजनीति में आई हैं.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!