मिली सूचना के मुताबिक तुर्की के पश्चिमी क्षेत्र इजमिर शहर में आए भयंकर भूकंप के कारण अब तक 70 से अधिक लोगों की मृत्यु जबकि 940 से भी अधिक लोग घायल हो चुके हैं.
इस विषय में देश के आपदा एवं आपातकालीन प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा है कि तुर्की में भूकंप के जोरदार झटके के बाद 850 आफ्टरशॉक महसूस किए गए जिसमें 40 की तीव्रता 4.0 से अधिक मापी गई है.
https://twitter.com/GlbBreakNews/status/1322260014627758080?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1322260014627758080%7Ctwgr%5Eshare_3&ref_url=https%3A%2F%2Fpublish.twitter.com%2F%3Fquery%3Dhttps3A2F2Ftwitter.com2FGlbBreakNews2Fstatus2F1322260014627758080widget%3DTweet
तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री फाहरेतिन कोका ने बताया है कि- “भूकंप के कारण ध्वस्त हुई इमारतों के मलबों से घायल और मृत लोगों को निकालने के लिए बचाव कार्य जोरों पर किया जा रहा है.”
अब तक 104 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है, घायलों को अस्पतालों में भर्ती करके उनका इलाज किया जा रहा है. इस भूकंप के कारण प्रांत में लगभग 400 से अधिक इमारतें क्षतिग्रस्त हुई.
Massive earthquake in Turkey. 💔#earthquake #Turkey #TurkeyEarthquake pic.twitter.com/R0I0T2HCYf
— Najeeb Ullah (@Najeebullah532) October 30, 2020
इस भूकंप से तुर्की के अतिरिक्त यूनान भी प्रभावित हुआ है, अमेरिका के भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग ने भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.0 मापा है.
तुर्की के राष्ट्रपति कार्यालय के मुताबिक रेसेप तैयब एरदोगन ने ईरान के प्रधानमंत्री कैरियाकोस मित्सोटॉकीस से फोन पर बातचीत करते हुए एक दूसरे की मदद करने तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना किया है.