जो बिडेन के रूप में अमेरिका को मिला नया राष्ट्रपति, लगा बधाइयों का अंबार

आखिरकार अमेरिका में काफी जद्दोजहद के बाद डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बिडेन को राष्ट्रपति चुन लिया गया है, बिडेन के राष्ट्रपति निर्वाचित होने के साथ ही यूएसए में ट्रंप नाम का सूर्यास्त हो गया.

अभी तक राष्ट्रपति चुनाव में होने वाली गणना को लेकर लगातार अटकलें देखने को मिल रही थी कि ट्रंप जीतेंगे या बिडेन किंतु ‘जो’ के नाम की घोषणा के साथ ही अब यह परिणाम

पूरी तरीके से स्पष्ट हो गया है कि वह राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. इस समय नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बिडेन को ट्विटर पर बधाईयों का अंबार लग गया है.

आपको यहां बताते चलें कि बिडेन के समर्थन में खुद भूतपूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अमेरिकी वासियों से अपील किया था कि वह बिडेन को अपना समर्थन दें ताकि उन्हें भारी बहुमत से विजयी बनाया जा सके.

कौन है जो बिडेन:

77 वर्षीय जो बिडेन .पूरा नाम जोसेफ जो बिडेन है जिन्हें डेमोक्रेट की तरफ से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया गया था.

अमेरिकी सीनेट में रहते हुए बिडेन ने दो बार उपराष्ट्रपति के कार्यभार संभाला तथा न्यायपालिका समिति और विदेशी संबंध समिति में सेवा किया. इन्हें कानून, राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले में भी महत्वपूर्ण जानकारी और अनुभव रखते हैं.

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!